Financial Rules Changing: आज से देश में लागू होंगे ये 6 बड़े बदलाव

जानें आप पर क्या पड़ेगा असर ?

0

Financial Rules Changing: वित्त वर्ष 2023-2024 के अंत के साथ ही नए वित्त वर्ष 2024-2025 की शुरूआत आज से हो गयी है. इसके साथ ही आपके पैसों से जुड़े छः बड़े बदलाव किए गए है. इन बदलाव का आम आदमी के बजट पर सीधा असर पड़ने वाला हैं. इन नियमों में एनपीएस लॉग इन नियमों से लेकर फास्टैग केवाईसी नियमों को शामिल किया गया है. ऐसे में जरूरी है कि, आप इन नियमों लागू होने के साथ ही जान लें ताकि आपको आगे किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े. आइए जानते हैं क्या हुए बदलाव…

-एनपीएस के नियमों में हुआ बदलाव

PFRD यानी पेंशन नियामक ने NPS खाते में लॉग इन के नियमों को बदल दिया है. अब आपको एनपीएस खाते में लॉग इन करने के लिए आधार से जुड़े मोबाइल फोन नंबर के अलावा यूजर आईडी और पासवर्ड की भी जरूरत होगी. अब आपके आधार से जुड़े मोबाइल फोन नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा. इसे दर्ज करने के बाद आप एनपीएस खाते में लॉग इन कर पाएंगे. 1 अप्रैल से यह नियम लागू किया गया है.

-एसबीआई क्रेडिट और डेबिट कार्ड नियमों में बदलाव

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने करोड़ों ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए सालाना मेंटेनेंस चार्ज को बढ़ाया है.आज से यह नियम लागू हो गया है. इसके साथ ही बैंक ने क्रेडिट कार्ड धारकों को भी बड़ा झटका देते हुए 1 अप्रैल से रेंट पेमेंट पर मिलने वाले रिवार्ड प्वाइंट को बंद करने का निर्णय लिया गया है. इससे SBI Card Elite, Pulse, AURUM, SBI Card Elite Advantage और Simply CLICK क्रेडिट कार्ड यूजर्स इससे प्रभावित होंगे.

-विभिन्न बैंकों के क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव

यस बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड नियमों को बदलने का निर्णय लिया है. एक तिमाही में कम से 10,000 रुपये खर्च करने वाले क्रेडिट कार्ड धारक को घरेलू एयरपोर्ट का लाउंज एक्सेस मिलेगा. यह सुविधा लागू हो गया है, प्राइवेट क्षेत्र का सबसे बड़ा आईसीआईसीआई बैंक ग्राहकों को एक तिमाही में 35,000 रुपये तक कॉम्प्लीमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस दे रहा है.

-LPG गैस का कीमत में बदलाव

हर महीने के पहले दिन देश भर में LPG सिलेंडर की कीमतें बदलती हैं. 1 अप्रैल को घरेलू और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें भी बदली है. लोकसभा चुनाव के बीच इन दरों 32 रूपए की कटौती किए जाने का फैसला लिया गया है.

-बीमा पॉलिसी का डिजिटलीकरण

1 अप्रैल 2024 से इंश्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने इंश्योरेंस पॉलिसी का डिजिटलीकरण अनिवार्य कर दिया है. लाइफ, हेल्थ और जनरल इंश्योरेंस सहित विभिन्न श्रेणियों की सभी बीमा पॉलिसीज इलेक्ट्रॉनिक रूप से जारी की जाएंगी, जो इस निर्देश के अधीन होगा. ई-इंश्योरेंस अकाउंट (EIA) एक सुरक्षित ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो इंश्योरेंस स्कीम्स को नियंत्रित करेगा.

-FasTag केवाईसी

यदि आप 31 मार्च 2024 तक फास्टैग केवाईसी को अपडेट नहीं करते हैं, तो 1 अप्रैल से फास्टैग का उपयोग करने में आपको कठिनाई हो सकती है. NHAI ने फास्टैग केवाईसी को लागू कर दिया है.

Also Read: LPG Price Cut: फिर कम हुए एलपीजी सिलेंडर के दाम, 6 महीने में तीसरी बार राहत

-EPFO के नवीनतम नियम

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने पहली अप्रैल से नया नियम लागू करने का अनुरोध किया था, जो आज से लागू हो गया है. नए नियम के अनुसार, ईपीएफ अकाउंट होल्डर का पूर्ववर्ती पीएफ बैलेंस नए खाते में स्थानांतरित हो जाएगा जैसे ही वह अपनी नौकरी बदलेगा. नौकरी बदलने के बाद आपको अपना पुराना पीएफ बैलेंस नए खाते में ट्रांसफर करने की जरूरत नहीं होगी, यह ऑटोमैटिक रूप से होगा.

 

 

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More