LPG Price Cut: फिर कम हुए एलपीजी सिलेंडर के दाम, 6 महीने में तीसरी बार राहत

देंखें दिल्ली से मुंबई तक का नया रेट चार्ट

0

LPG Price Cut: नए वित्त वर्ष की शुरूआत और लोकसभा चुनाव से पहले आम जनता को बड़ी राहत देने वाली खबर सामने आ रही है. इसके तहत एलपीजी सिलेंडर की कीमत में एक बार फिर से कटौती की गयी है. 1 अप्रैल यानी नए वित्त वर्ष के पहले दिन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है. हालांकि, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर ही ये कटौती की गई हैं. 19 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर 32 रुपये तक सस्ता हुआ है, आज से नई दरें लागू हो गई हैं.

दिल्ली से कोलकाता तक कितने कम हुए दाम

1 अप्रैल 2024 नए वित्त वर्ष के पहले दिन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में कटौती करके उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. 19 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर राजधानी दिल्ली में अब 30.50 रुपये कम होकर 1764.50 रुपये हो गया है, क्योंकि कीमतों में हाल ही में कटौती हुई है. कोलकाता में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 32 रुपये घटकर अब 1879 रुपये है. मुंबई में सिलेंडर की कीमत 31.50 रुपये की कमी से 1717.50 रुपये हो गई है, जबकि चेन्नई में 30.50 रुपये की कमी से 1930 रुपये हो गई है.

IOCL की वेबसाइट के अनुसार, ये नवीनतम दरें 1 अप्रैल 2024 से प्रभावी होंगी. 1 मार्च को 19 किलो का एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 1795 रुपये, कोलकाता में 1911 रुपये, मुंबई में 1749 रुपये और चेन्नई में 1960.50 रुपये था.

महिला दिवस पर हुई थी कटौती

इससे पहले महिला दिवस के अवसर पर 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर पर पहले भी केंद्र सरकार ने बड़ी छूट दी थी. इसके बाद में घरेलू LPG सिलेंडर का मूल्य 100 रुपये तक गिर गया. फिलहाल, इन सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है और दिल्ली में 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये पर बनी हुई हैं. केंद्र सरकार ने उज्ज्वला लाभार्थियों को भी महिला दिवस पर घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में राहत दी. PM Energy Scheme ने 31 मार्च 2025 तक सब्सिडी को 300 रुपये प्रति सिलेंडर कर दिया.

Also Read: Financial Rules Changing: 1 अप्रैल से पैसों में होने जा रहे बड़े बदलाव, फटाफट निपटा लें यह काम

इन शहरों में दाम

दिल्ली से चेन्नई तक चार महानगरों के अलावा कॉमर्शियल गैस सिलेंडर लखनऊ में 1877.50 रुपये, जयपुर में 1786.50 रुपये, गुरुग्राम में 1770 रुपये और पटना में 2039 रुपये हैं.

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More