योगी सरकार ने खोला पिटारा, वित्त मंत्री ने पेश किया तीसरा बजट

0

उत्तर प्रदेश योगी सरकार ने गुरुवार को अपना तीसरा बजट (budget) पेश किया। वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने योगी सरकार का तीसरा बजट पेश किया। योगी सरकार ने 4 लाख 79 हजार 701 करोड़ 10 लाख का बजट पेश किया। 21 हजार 212 करोड़ा 95 लाख रुपये की नई योजनाओ का एलान किया।

योगी सरकार ने कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में वाई फाई सुविधा योजना के लिए 50 करोड़ रुपए दिए। योगी सरकार के इस पिटारे में किसानों , महिलाओं से लेकर विकास कार्यों के नाम खुला। योगी सरकार ने बेसहारा महिलाओं और बेरोजगारों के लिए भी अपना पिटारा खोला इसके तहत कन्या सुमंगला योजना में 1200 करोड़ रुपए दिए।

योगी सरकार के पेश किए गए पूरे बजट देखने के लिए यहां क्लिक करे

up Budget Budget Hindi

योगी सरकार ने गौ वंश को बढ़ावा देने के लिए खास ध्यान रखा। प्रदेश की निराश्रित और बेसहारा गायों के भरण पोषण के लिए 165 करोड़ रुपए दिए जाएगा। साथ ही ग्रामीण इलाकों में गौ वंश के रख रखाव के लिए गौशालाएं बनाने के लिए 247.60 करोड़ रुपए दिए है। जबकि शहरों में कान्हा गौशाला और बेसहारा पशु आश्रय योजना के लिए 2 सौ करोड़ रुपए की व्यवस्था की।

ये रही बजट की अपडेट

संस्कृत पाठशालाओं के लिए 242 करोड़ रुपये
राजकीय इंटर कॉलेजों की स्थापना के लिए 10 करोड़
सैनिक स्कूलों की स्थापना के लिए 26 करोड़ 57 लाख
वनटांगिया गांवों में प्राइमरी स्कूलों के निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपये
कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में वाई फाई सुविधा योजना के लिए 50 करोड़ रुपए
प्राइमरी में फ्री यूनिफार्म के लिए 40 करोड़ रुपये
राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के लिए 500 करोड़ रुपए की व्यवस्था
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए 250 करोड़ रुपए की व्यवस्थानिर्धन छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति योजना के लिए 4433 करोड़ रुपए की व्यवस्था
वृद्धावस्था व किसान पेंशन योजना के लिए 2579 करो रुपए की व्यवस्था

मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना के लिए 845 करोड़ रुपए

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More