“जेकर नाथ भोले नाथ ऊ अनाथ कैसे होई” फिल्म का भव्य मूर्हुत
भोजपुरी फिल्म “जेकर नाथ भोले नाथ ऊ अनाथ कैसे होई” का मुंबई के अंधेरी में भव्य मूहुर्त हुआ। निर्देशक धंनजय प्रताप सिंह द्वारा निर्देशित ये फिल्म पूरी तरफ से धर्म से जुड़ी है इसके टाइटल को भी काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म की खासियत है कि इस फिल्म में कोई अश्लील सॉन्ग और सीन नहीं है।
हाल ही में मुंबई स्थित अँधेरी में निर्देशक धनन्जय प्रताप सिंह की आगामी भोजपुरी फिल्म “जेकर नाथ भोले नाथ ऊ अनाथ कैसे होई” का हुआ भव्य मूहुर्त । इस फिल्म का निर्माण श्री गनेशा प्रोडक्शन/धर्मराज शुक्ला के बैनर तले होने जा रहा है जिसके निर्माता अरुण तिवारी जी और निर्देशक धनन्जय प्रताप सिंह जी है ।
धंनजय जी ने फिल्म के बारे में बताया की मेरी इस फिल्म की कहानी बहुत अच्छी है ये फिल्म भोजपुरी फिल्म जगत की दूसरी फिल्मो में कुछ अलग होगी | फिल्म में आजकल हो रहे अन्धविश्वास और धर्म के नाम पर लुटने वालो के बारे में दिखाई देगा ।
Also Read : आ गया खेसारी का नया सॉन्ग “कहवाँ डाली रंगवा लाले लाल ओढ़नी ओढ़ले बाड़ू”
फिल्म में अश्लील गाना और ना ही कोई अश्लील शीन भी नही है । क्यूंकी ये एक धर्म से भी जुडी फिल्म है फिल्म के टायटल से सभी दर्शको को बहुत पसंद आ रहा है । मै यही उम्मीद करूँगा की आप सभी भोजपुरिया दर्शको को खूब पसंद आएगी ।
फिल्म में काजल यादव,संजय पाण्डेय,माया यादव आदि नजर आयेंगे | उन्होंने और बताया की हमारी इस फिल्म की कुछ कास्टिंग बाकी है इसमें 2 हीरो है जिनका अभी चयन नही हुआ जल्द ही चयन होगा | फिल्म की शूटिंग हम बनारस में करेंगे । धनन्जय प्रताप सिंह की फिल्म “जमाई राजा” रिलीज के लिए तैयार है जल्द यह फिल्म रिलीज होगी ।
“जेकर नाथ भोले नाथ ऊ अनाथ कैसे होई” बहुत अच्छी फिल्म होगी इस फिल्म के सह निर्माता संजीत राय व् आकाश गुप्ता जी है और फिल्म का छायांकन डी के शर्मा जी करेंगे संगीत छोटे बाबा ने दिया है और फिल्म की खुबसूरत कहानी को राजेश पाण्डेय जी ने लिखा है । नृत्य कानू मुखर्जी जी का है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)