खीरे में गांजा भरकर जिला जेल पहुंचा बंदी से मिलने…
वाराणसीः चौकाघाट स्थित जिला जेल में शुक्रवार को बंदी से मिलने आए एक व्यक्ति के पास झोले से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। गांजा कई खीरों को अंदर के काटकर उसमें छिपाए गए थे. पहली नजर में कोई भांप नहीं सकता था कि खीरों में गांदा भरा होगा. जेल के अंदर कोई इस तरह से गांजा पहुंचाने का दुस्साहस करेगा इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गरम हैं. पुलिस इस मामले में गांजा लेकर आए चंदौली निवासी व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि जिला जेल में मिलाई के दौरान या जेल के बैरकों की तलाशी में मोबाइल फोन, सिमकार्ड और आपत्तिजनक वस्तुएं मिलने की पहले भी घटनाएं हो चुकी है।
Also Read : BHU की छात्रा के मामले में सामूहिक दुष्कर्म समेत दो धाराएं बढीं..
बंदी रक्षक रह गया हैरान
जेल में निरुद्ध बंदी से मिलने आये चंदौली के व्यक्ति को प्रवेश देने के दौरान उसके झोले की तलाशी ली गई तो उसमें कई खीरे रखे हुए थे। संदेह होने पर बंदी रक्षक जांच की तो सच्चाई देक वह हैरान रह गया. खीरे को काटकर उसमें का गुदा निकालकर गांजा भरा गया था। फिर उसके कटे हुए भाग को इस तरह से बंद कर दिया गया था जिसे पहली नजर में पहचाना नहीं जा सकता था. तत्काल ही उस व्यक्ति को रोक कैंट पुलिस को सूचना दी गई।
तू डाल-डाल तो मैं पात-पात वाली कहावत होती चरितार्थ
वैसे तो जेल प्रशासन जेल मैनुअल का पालन कराने और सख्ती के दावे हमेशा करता रहता है. लेकिन ऐसी घटनाएं उनके दावे की पोल खोल देती हैं. बंदियों और जेल प्रशासन के बीच तू डाल-डाल तो मैं पात-पात वाली कहावत चरितार्थ होती रहती है. सूत्रों के अनुसार इस मामले में जेल के किसी बंदी रक्षक के मिले होने का संदेह है. गांजा ले आनेवाला व्यक्ति किसके लिए गांजा ले जा रहा था ? इससे पहले भी वह गांजा लेकर आया था या नही ? या मिलाई के दौरान जेल का खेल क्या है अभी इस पर से पर्दा उठना बाकी है. अभी तक पुलिस की ओर से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ में क्या जानकारियां मिली हैं.