इस देश से संदिग्ध आईएस समर्थक गिरफ्तार
स्पेनिश सिविल गार्डस ने दो साल तक सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के लिए लड़ने के आरोप में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। 29 वर्षीय युवक का प्रारंभिक नाम ए.एस. है और उसे ‘सीरियाई मूल का डेनमार्क का नागरिक’ बताया गया है।आंतरिक मंत्रालय ने कहा है कि उसे शुक्रवार को स्पेन के मलागा में गिरफ्तार किया गया।
Also read : ‘द कपिल शर्मा शो’ में नजर आएंगी ये हास्य कलाकार…
मंत्रालय के मुताबिक, संदिग्ध के मोबाइल की जांच की जा रही है और उससे पूछताछ कर इस बात का पता लगाया जा रहा है कि वह स्पेन किस मकसद से आया और उसके देश में किसी व्यक्ति से ताल्लुकात तो नहीं हैं।संदिग्ध की गिरफ्तारी के साथ ही साल 2015 से लेकर अब तक गिरफ्तार कुल जेहादियों की संख्या 224 हो गई है।
मालोरका में शुक्रवार को एक न्यायाधीश ने चार संदिग्ध जेहादियों को ऐहतियातन हिरासत में भेज दिया। न्यायाधीश ने कहा कि उन्हें लगता है कि उनमें से एक की योजना जून में लंदन ब्रिज पर हुए हमले की तरह ही इंका शहर में वारदात को अंजाम देना था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)