पांचवें चरण की वोटिंग समाप्त, इतने प्रतिशत हुआ मतदान!

0

लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण की वोटिंग समाप्त हो चुकी है। इस दौर में 7 राज्यों की 51 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए। पांचवें चरण में कुल 674 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो चुका है।

इस चरण में उत्‍तर प्रदेश में 14, राजस्‍थान में 12, मध्‍यप्रदेश और पश्चिम बंगाल में 7-7, बिहार से 5 और झारखंड से चार सीटों के लिए मतदान हुआ। जम्‍मू-कश्‍मीर में लद्दाख तथा अंनतनाग निर्वाचन क्षेत्र के पुलवामा और शोपियां जिलों में भी मतदान हुए।

पांचवां चरण इसलिए बेहद दिलचस्प और महत्वपूर्ण रहा क्योंकि इसमें यूपी की सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव हुआ। छह बजे तक सूबे में 53.32 फीसदी मतदान हुआ।

UP की इन सीटों पर हुआ चुनाव-

यूपी में पांचवें चरण के दौरान जिन संसदीय क्षेत्रों में वोट डाले गए, वे हैं- दोहरारा, सीतापुर, मोहनलाल गंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कोशाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराईच, कैसरगंज, बरगौंटा।

इनमें से चार सीटें अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रहीं। इस चरण में दो करोड़ 47 लाख से अधिक मतदाता 182 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला सुरक्षित किया। सिविल पुलिस और पीएसी के अलावा केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 238 कंपनियां तैनात की गई थी।

यह भी पढ़ें: राहुल के गढ़ पहुंचे BJP चाणक्य, बोले – जनता की आस्था मोदी में है

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019 : थमा प्रचार का शोर, पांचवें चरण का मतदान कल

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More