‘आये नवरात्रें माता के’… मंदिर में लगी माता के भक्तों की लम्बी कतारें
जगत जननी मां भगवती के गुणगान का पर्व नवरात्र आज से शुरू हो गया। अगले नौ दिन तक हर घर में मां के जयकारे सुनाई देंगे तो मंदिरों के पास मेले लगेंगे। बाजार भी नारियल, मां की चुनरी और पूजन सामग्री से सज गए हैं। पहले दिन मां के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा होगी। चौक के बड़ी काली जी व छोटी काली जी मंदिर के पास मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं। संतोषी माता मंदिर में हर मां के स्वरूप के जैसा श्रृंगार होगा।
गोसाईंगंज के चतुर्भुजी देवी मंदिर के पास भी मेला लगेगा
मां बाघंबरी पूर्वी देवी मंदिर, शास्त्रीनगर दुर्गा मंदिर में भी हर साल की तरह हर दिन अलग-अलग वस्तुओं से श्रृंगार किया जाएगा। यहां फल, सब्जियों, खिलौनों, मेवों व मसालों से मां को सजाया जाता है। चौपटिया के संदोहन माता मंदिर, संकटा देवी मंदिर, त्रिवेणीनगर योगी नगर दुर्गा मंदिर, मदेयगंज दुर्गा मंदिर, चिनहट के मां जानकी मंदिर व कैसरबाग के दुर्गा मंदिर समेत राजधानी के सभी मंदिरों में मां की आराधना होगी। बीकेटी के चंद्रिका देवी मंदिर और गोसाईंगंज के चतुर्भुजी देवी मंदिर के पास भी मेला लगेगा। नंदना बीकेटी स्थित इक्यावन शक्तिपीठ मंदिर में नवरात्र महोत्सव में हर दिन सुबह आचार्य धनंजय दुर्गा सप्तशती का पाठ करेंगे।
also read : नक्सलियों ने उपसरपंच सहित 8 लोगों का किया अपहरण
प्रशासन की ओर से रोकी गई तैयारियां फिर से शुरू हो गई हैं
पं. राधेश्याम शास्त्री ने बताया कि बुधवार को सुबह 10:22 से अमावस्या खत्म हो गई और प्रतिपदा का मान शुरू हुआ। गुरुवार को प्रतिपदा के मान के साथ ही नवरात्र शुरू होगा। इस अभिजित मुहूर्त में (सुबह 11:30 बजे से 12:28 बजे ) कलश स्थापना की जा सकती है। 28 को अष्टमी और 29 को महानवमी होगी। 30 को दशमी होगी। पंचमी को दुर्गा पूजा पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना के साथ ही गुणगान शुरू होगा। दुर्गा पूजा पंडालों को कारीगर आकार देने में लगे हैं। आशियाना के खजाना मार्केट के पास प्रशासन की ओर से रोकी गई तैयारियां फिर से शुरू हो गई हैं।
चौक में भी पंडाल के निर्माण शुरू हो गया है
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता अभियान के साथ ही शिक्षा, कुपोषण और महिला सम्मान जैसे कई सामाजिक सरोकारों की झलक पंडालों में मिलेगी। सेवाग्राम कॉलोनी में होने वाली दुर्गा पूजा में नारी शक्ति का सम्मान करने के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। लालबाग स्थित झंडी पार्क सिंधी विद्यालय, बंगाली क्लब, टेक्निकल हाईस्कूल, संजय गांधीपुरम व पत्रकारपुरम समेत राजधानी के हर हिस्से में पंडाल को लेकर तैयारियां चल रही हैं। कानपुर रोड एलडीए कॉलोनी में स्थापित होने वाली दुर्गा पूजा के संयोजक आलोक मित्र ने बताया कि षष्ठी को मां भगवती की स्थापना होगी। रवींद्रपल्ली और चौक में भी पंडाल के निर्माण शुरू हो गया है। मॉडल हाउस में भी तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच गई हैं। कैसरबाग, कृष्णानगर, मोतीनगर, कानपुर रोड एलडीए कॉलोनी सेक्टर-एल, आशियाना के साथ ही सिंधी गल्र्स इंटर कॉलेज में पंडाल निर्माण का कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है।
विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
चौपटिया के संदोहन देवी मंदिर में मां के चरण पादुका के दर्शन 28 सितंबर को होंगे। मंदिर समिति के मंत्री वीरेंद्र सिंह ने बताया कि एक अक्टूबर को एकादशी पर सुबह पांच बजे से दर्शन शुरू होंगे और मध्याह्न् 12 बजे तक होंगे। गुरुवार से हर दिन मेला लगेगा । नवरात्र के पहले दिन को विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया जाएगा। राज विद्या केंद्र की ओर से फैजाबाद रोड स्थित एक निजी लॉ कॉलेज में एकता का शिविर लगाकर विद्यार्थियों को शांति का संदेश दिया जाएगा। संयोजक एमके द्विवेदी ने बताया कि सेवानिवृत्त आइजी आरके राय मुख्य अतिथि और वैज्ञानिक डॉ.एके सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)