अप्रैल में दारोगा से होने वाली थी महिला सब इंस्पेक्टर की शादी, और उलझी आत्महत्या की गुत्थी…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर आरजू पंवार की आत्महत्या की गुत्थी अभी तक सुलझ नहीं पाई है। पुलिस की जांच जारी है लेकिन अभी तक आत्महत्या की कोई खास वजह सामने नहीं आई है।
पुलिस ने मृतका आरजू पंवार का फोन कब्जे में लेकर जांच कर रही है पर अभी तक फोन का लॉक नहीं खोला जा सका है। मोबाइल फोन की कॉल डिटेल भी निकलवाई जा रही है।
दारोगा से होने वाली थी शादी-
इस बीच मालूम पड़ा है कि आरजू पंवार की शादी इस साल अप्रैल में मुरादाबाद में रहने वाले एक दारोगा से होने वाली थी। उनके बीच लगातार फोन पर बातें होती रहती थीं।
आरजू के सहकर्मियों के मुताबिक, घटना के दिन वह बिलकुल सामान्य थीं। अचानक उनकी खुदकुशी की खबर से हर कोई हैरान है। शनिवार को पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया है।
पिता की गुहार- ‘सच्चाई सामने लाए पुलिस-प्रशासन’-
सीओ वंदना शर्मा ने बताया कि आरजू का विवाह अप्रैल में होना था। वह एंटी रोमियो अभियान की प्रभारी भी थीं।
वहीं, सब इंस्पेक्टर के पिता कृष्ण पाल सिंह ने बताया कि वह अभी कुछ दिन पहले अपनी छुट्टी काट कर अनूपशहर आई थीं। पुलिस और प्रशासन से यही गुहार है कि इस मामले की सच्चाई सामने ले आए।
वहीं सब इंस्पेक्टर की खुदकुशी के बाद एसएसपी बुलंदशहर ने अनूपशहर थाने में तैनात महिला इंस्पेक्टर अरुणा राय को औरंगाबाद थाने में ट्रांसफर कर दिया है।
यह भी पढ़ें: होटल में बुलाकर इंस्पेक्टर ने महिला सिपाही से किया रेप, SP ने की बड़ी कार्रवाई
यह भी पढ़ें: पुलिस इंस्पेक्टर पर गोली चलाने वाला कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]