बेखौफ बदमाश ! पुलिस की जीप में बैठकर हत्यारे ने किया फेसबुक लाइव..
अपराध मुक्त प्रदेश की ताल ठोकने वाली यूपी की योगी सरकार की पुलिस में आवारा अपराधी तो दूर की बात जेल में कैद अपराधियों में भी पुलिस का खौफ नजर नहीं आता है। अभी तक तो ये बातें विपक्ष के तंज भर थी, लेकिन यूपी के महोबा से वायरल हो रहा आरोपी लोकेंद्र उर्फ कारतूस यादव का फेसबुक लाइव यूपी पुलिस के खौफ की कहानी बयान कर रहा है। हालांकि, सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद इस मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
यूपी की इज्जत हुई तार – तार
यह वायरल वीडियो यूपी के महोबा का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, 21 अक्टूबर को पुलिस सुरक्षा में हत्या के आरोपी लोकेंद्र उर्फ कारसूत यादव को पेशी के लिए ले जाया जा रहा था। जिसके लिए हत्यारे को सुरक्षा के लिए वज्र वाहन में बैठाया गया था, इसमें हत्यारे के साथ दरोगा शशांक देव, हेड कांस्टेबल अरविंद आर्या, कौशलेंद्र मिश्रा और कांस्टेबल कमलेश कुमार मौजूद थे। महोबा की इस खबर के बाद से ही पुलिस प्रशासन सवालों के बचने की फिराक में लगा हुआ है। जबकि आला अधिकारियों ने भी चुप्पी साध ली है।
यूपी में जेल में बंद हत्यारोपी कर रहा फेसबुक लाइव, साथ में पुलिस कर्मी मौजूद…वीडियो लाइव
महोबा जेल में हत्या के आरोप में बंद हमीरपुर निवासी लोकेंद्र उर्फ कारतूस यादव पेशी पर जाने के दौरान फेसबुक चला रहा है…. pic.twitter.com/F4uRDMdP9f
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) October 23, 2023
कारतूस यादव ने की ये करतूत
बीते रविवार 21 अक्टूबर को महोबा पुलिस हत्या के आरोप में बंदी लोकेन्द्र उर्फ कारतूस यादव को पेशी के लिए कोर्ट ले जा रही थी। जिसके लिए आरोपी की सुरक्षा के लिए उसे वज्र वाहन में बिठाया गया था, इस दौरान वज्र वाहन में आरोपी के साथ कई पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। इस दौरान वज्र वाहन के चलते ही हत्यारे कारतूस यादव ने अपने एंड्रॉइड मोबाइल को निकाला और लाइव करने लगा, इतना ही नहीं इस लाइव में वो अपने दुश्मनों को धमकी भी देने लगा। जैसे इस हरकत की जानकारी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को लगी तो उन्हें उसका मोबाइल बंद करवाया ।
वज्रवाहन में मौजूद पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड
हमीरपुर जिले के एडीजे कोर्ट द्वितीय में कारतूस यादव के खिलाफ दूसरा मामला था। जेलर शिव मूरत के मुताबिक उसी वजह से कारतूस यादव को पेशी के लिए ले जाया जा रहा था। लेकिन ये सब कैसे हुआ इस बारे में जेलर ने जांच की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया। उधर जब ये बात आगे बढ़ी तो पुलिस महकमा फौरन हरकत में आ गया। पुलिस के एसपी अपर्णा गुप्ता ने पहली नज़र में ड्यूटी पर मौजूद सभी पुलिसवालों को दोषी पाया और उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। पुलिस अधीक्षक सत्यम ने बताया कि सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो गया जिसमें कारतूस यादव अपने दुश्मनों को गाली देकर धमकी देता दिखाई पड़ रहा था।
also read : …..तो इस वजह से 50 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिल्ली में कंगना करेगी रावणदहन !
इन चार मामलों में जेल के अंदर है कारतूस यादव
जानकारी के मुताबिक, हमीरपुर के थाना सुमेरपुर गांव के पंधरी का निवासी लोकेंद्र उर्फ कारतूस यादव गैरइरादतन हत्या के एक मामले में वो महोबा जेल में सजा काट रहा है, साल 2021 में कारतूस यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। उसके खिलाफ दफा 323, 506, 504, 308 आईपीसी की धाराओं में केस दर्ज हैं। यानी कारतूस सिंह के खिलाफ जानबूझकर किसी को चोट पहुँचाना, किसी को जान से मारने की धमकी देना, जानबूझकर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करना, और गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज है।