फतेहपुर: छात्रा को किडनैप कर मुंबई में कराया धर्मांतरण, जबरन निकाह की तैयारी में सलमान अली, प्रतिबंधित मांस खिलाने का प्रयास
यूपी के फतेहपुर में एक बार फिर से धर्म परवर्तन और जबरन निकाह का सनसनीखेज मामला सामने आया है. सलमान अली नाम के युवक पर आरोप है कि उसने अपने मामू रमजान अली और एक दोस्त के साथ मिलकर हिंदू लड़की कर अपरहण कर उसे मुंबई ले आये और उस धर्म परिवर्तन करवा दिया. इसके बाद जबरन उससे निकाह की तैयारी कर रहे हैं. इतना ही नहीं, हिंदू लड़की को जबरदस्ती प्रतिबंधित मांस खिलाने का प्रयास भी किया गया. इस मामले पर थाने में आरोपी सलमान अली, रमजान अली समेत 3 लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी. पीड़ित परिवार का आरोप है कि शिकायत के बाद पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.
9 दिन पहले हुआ था अपहरण…
फतेहपुर के किशनपुर थाना क्षेत्र के चितनपुर गढ़ा गांव के रहने वाले एक फल विक्रेता की 20 वर्षीय बेटी का अपहरण किया गया है. अपहृत लड़की के भाई ने बताया कि बहन बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है. वह 9 दिसंबर को कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी. इसके बाद घर नहीं लौटी. काफी खोजबीन के बाद जब वह नहीं मिली तो उसके पिता ने थाने में गुमशुदी दर्ज कराई.
12 दिसंबर को मां के मोबाइल पर बहन का फोन आया और वह बोली कि उसे दराईपुर गांव का रहने वाला सलमान अली अपने मामू रमजान और एक दोस्त की मदद से अगवा कर मुंबई ले आया है और यहां उसका जबरन धर्मांतरण कराकर अब उससे निकाह करने की तैयारी में जुटा है. जिसके बाद भाई ने थाने जाकर पुलिस को तहरीर दी. आरोप है कि पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. प्रभारी निरीक्षक जेपी शाही ने बताया कि पुलिस की टीम गठित कर मुंबई भेजी जाएगी. युवती को बरामद किया जाएगा और बयान दर्ज कर फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
कार्रवाई न करने पर आंदोलन की चेतावनी…
विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के प्रांतीय महामंत्री वीरेंद्र पांडेय ने बताया कि किशनपुर थाना क्षेत्र के चितनपुर गढ़ा गांव में 9 दिसंबर को हिंदू बच्ची घर से कॉलेज के लिए निकलती है. रास्ते में उसको मुस्लिम समाज के कई युवक मिलकर जबरन अपहरण कर चले जाते हैं. जब बच्ची अपने घर नहीं पहुंचती है तो उसके परिजन थाने में जाकर तहरीर देते हैं, लेकिन पुलिस की निष्क्रियता के कारण बच्ची नहीं मिल पाती है. शिकायत के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है. पीड़ित परिवार के बार-बार एड़ी रगड़ने के बाद भी पुलिस गार्जियन को इग्नोर करती है. पुलिस की यह कार्यशैली बेहद गलत है. बच बचाकर लड़की किसी तरह अपने घर फोन करती है. वह अपने मां से कहती है कि यहां मेरा जबरन धर्म परिवर्तन कर मुझे बेधर्म करने के लिए प्रतिबंधित मीट खिलाने का प्रयास किया जा रहा है और मैं बता नहीं पा रही हूं कि कहां पर हूं और मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि आरोप है कि धर्मांतरण जैसे गंभीर मामले में भी पुलिस लापरवाही की हदें पार कर रही है. अगर पुलिस इस मामले में कार्रवाई नहीं करती तो पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए विश्व हिंदू परिषद सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी और इसकी जिम्मेदार पुलिस होगी.