फतेहपुर: थाने में युवक की मौत का बड़ा खुलासा, पोस्टमार्टम में निकला कारण

0

फतेहपुर के राधानगर थाने में पुलिस कस्टडी में मौत का शिकार हुए युवक का अंतिम संस्कार सोमवार को भारी पुलिस बल के बीच भिटौरा घाट में हो गया. किसी भी अनहोनी के डर से अफसर बार-बार शव के संस्कार हो जाने की जानकारी लेते रहे. रविवार को 27 वर्षीय सत्येंद्र कुमार पुत्र जगतपाल की हत्या होने के बाद से पूरा परिवार सदमे में है. हत्या के आरोपी पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज होने के बाद परिजन पोस्टमार्टम व अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए थे. पोस्टमार्टम की पूरी वीडियो रिकार्डिंग कराई गई. 3 डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम में मरने का कारण ब्रेन हैमरेज आया.

पुलिसकर्मियों की अमानवीय यातना का शिकार हुआ युवक सत्येंद्र अपने भाई से अनहोनी की आशंका जता रहा था. थाने के अंदर हुई पिटाई से उसकी मौत हो गई. उसके चेहरे और कान में सूजन थी. चेहरे पर घाव के निशान थे. नाक व मुंह से खून आ रहा था. ऐसा लग रहा था कि पुलिसकर्मियों ने किसी डंडे से या उसे पकड़कर दीवार में पटक दिया होगा, तभी सिर की कोई नस फट गई होगी. जिससे धीरे-धीरे ब्लड निकलने लगा होगा और फिर ब्लॉकेज होने से ब्रेन हैमरेज से मृत्यु हो गई होगी. इतनी दर्दनाक मौत देने वाले पुलिसकर्मियों के प्रति अभी भी खाकी की सहानुभूति स्पष्ट नज़र आ रही है तभी तो हत्या जैसे मामले में भी अफसरों ने दोषी पुलिसकर्मियों को जेल नहीं भेजा है.

पुलिस सूत्र के मुताबिक, देर रात से ही युवक सत्येंद्र की हालत बिगड़ने लगी थी, लेकिन पुलिस ने उसे भोर पहर भर्ती कराया. परिजनों को उसकी तबियत बिगड़ने की भी सूचना नहीं दी. आश्चर्य यह है कि भोर पहर जिला चिकित्सालय के डॉक्टर ने सत्येंद्र को मृत घोषित किया. मगर, इसका कोई सरकारी रिकार्ड सदर की इमरजेंसी में नहीं मौजूद है. सत्येंद्र के मरने के घंटो बाद तक भी उनके परिजनों को सूचना नहीं दी गई.

थाने में सत्येंद्र के जघन्य हत्याकांड के मामले में हत्या के लगभग 36 घंटे बीतने के बावजूद अभी तक दोषी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. अभी तक अफसर जांच पड़ताल में ही लगे हैं. इस बाबत सत्येंद्र की हत्या के विवेचक सीओ जाफरगंज अनिल कुमार ने बताया कि सत्येंद्र की मौत कारण पोस्टमार्टम में ब्रेन हैमरेज आया है. विवेचना प्रगति पर है. वादी के बयान दर्ज हो चुके हैं. अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. गुण दोष के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

जानें पूरा मामला…

सदर कोतवाली पुलिस ने ललौली थाना क्षेत्र के कीर्तिखेड़ा गांव निवासी 27 वर्षीय सत्येंद्र कुमार पुत्र जगतपाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया था. राधा नगर थाना पुलिस ने आरोपी को 5 दिन पहले पकड़ा था, तभी से उससे पूछतांछ कर रही थी. बताया जा रहा है कि युवक के पास से 14 एटीएम कार्ड भी बरामद हुए थे. रविवार सुबह युवक की हालत अचानक बिगड़ गई. पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Also Read: फतेहपुर: थाने में युवक की मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप, इंस्‍पेक्‍टर समेत 3 सस्‍पेंड

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More