सरकारी मंत्रियों ने शिवराज से उपवास खत्म करने की अपील
मध्य प्रदेश में शांति बहाली और किसानों की समस्याएं निपटाने के लिए भेल के दशहरा मैदान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चल रहे अनिश्चितकालीन उपवास का आज (रविवार) दूसरा दिन है। वे अपने अन्य सहयोगियों के साथ मंच पर पहुंच गए हैं। वहीं सरकार के मंत्रियों ने मुख्यमंत्री से उपवास खत्म करने की अपील की है।
राज्य में एक जून से 10 जून तक चले किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसा के खिलाफ चौहान ने शनिवार से अनिश्चितकालीन उपवास शुरू किया है। उनका कहना है कि जब तक राज्य में शांति बहाल नहीं हो जाती तब तक उनका उपवास जारी रहेगा।
मुख्यमंत्री चौहान रविवार को भी उपवास पर हैं और वे किसानों से अलग से बातचीत करेंगे। साथ ही सरकारी बैठकों का दौर भी जारी रहेगा। चौहान के साथ उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री जय भान सिंह पवैया, गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह, महिला बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनीस, वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा भी मंच पर मौजूद हैं।
Also read : RJD प्रमुख लालू यादव ने मनाया अपना 70वां जन्मदिन
राज्य के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह का कहना है कि सभी लोग चौहान के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं, पूरे प्रदेश में शांति है, लिहाजा सभी लोग उनसे अपील कर रहे हैं कि वह अपना उपवास खत्म कर दें।
किसान आंदोलन के दौरान हुई पुलिस गोलीबारी में मारे गए लोगों के परिजनों ने भी शनिवार रात को मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी और उनसे उपवास खत्म करने की अपील की थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)