अब्दुल्ला ने दिया जवाब हिंदुस्तान कोर्ट नही देखती हिंदू – मुसलमान

0

सलमान खान को काले हिरन मामले में सजा और जेल के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा था कि सलमान मुस्लिम होने की सजा भुगत रहे है। पाक विदेश मंत्री के इस बयान का जवाब देते हुए फारुक ने जवाब दिया है। फारुख ने कहा है कि हिंदुस्तान न्यायालय सरकार हिंदु और मुसलमान नहीं देखती।

पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने पलटवार किया

सलमान खान पर 5 साल की सजा पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ के दिए गए बयान को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि भारत की कोर्ट हिंदू- मुसलमान नहीं देखती। वहीं विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा, ‘ख्वाजा आसिफ का बयान उनकी गलत मानसिकता को दर्शाती है। मैं इस पर कमेंट नहीं करना चाहता हूं।

Also Read :  जेल में करवट बदल कर बीती सलमान की रात, बेल पर सुनवाई आज

‘पाकिस्तान की विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान को लेकर फारूख अब्दुल्ला ने लताड़ लगाई है। उन्होंने कहा कि उनका बयान गलत है। भारत में हिंदू और मुसलमान में कोई फर्क नहीं होता है। सलमान खान ने काले हिरण को मारा है। इसलिए उनको सजा मिली है।उन्होंने कहा, ‘अब हमें यह देखना है कि उन पर मेहरबानी हो जाए। उनको कम सजा मिले बल्कि उनसे मुआवजा लेकर एनिमल वेलफेयर के लिए पैसा दे दिया जाए। उसके बाद उनको छोड़ दिया जाना चाहिए।

आतंक से कश्मीर को नुकसान हो रहा है

जेल में रखने से कोई फायदा नहीं है। पाकिस्तान में उकसाने की पॉलिसी है। हिंदुस्तान में ऐसी पॉलिसी नहीं है। सलमान खान को लेकर फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि पाकिस्तान हमेशा ऐसी बातें करके उकसाने की कोशिश करता है। इससे दोनों देशों को काफी नुकसान होता है। पाकिस्तान से आतंकवादी आ रहे हैं और भारत को इससे परेशानी हो रही है। कश्मीर में इस समय टूरिस्ट सीजन है और आतंक से कश्मीर को नुकसान हो रहा है।

लोग अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे है

बता दें कि काला हिरण शिकार के 20 साल पुराने मामले में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाए जाने पर लोग अलग-अलग तरीके से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस फैसले पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने भी प्रतिक्रिया दी और इसे ‘भेदभावपूर्ण’ बताया। उन्होंने बयान देते हुए कहा कि सलमान को सजा मुसलमान होने के कारण मिली है। अगर वह सत्ताधारी पार्टी के धर्म से होते, तो उन्हें इतनी कड़ी सजा नहीं मिलती। कोर्ट उनके प्रति नरमी बरतता।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More