Farmers Protest: 16 फरवरी को रहेगा भारत बंद ,एलान

केंद्र सरकार की तरफ से पहले किसान आंदोलन के समय किए गए वादों को पूरा नहीं करने पर इस बंद का आह्वान किया गया है.

0

नई दिल्ली: देश में किसानों के आंदोलन के बीच भारतीय किसान यूनियन ने मजदूर यूनियनों के साथ मिलकर 16 फरवरी को भारत बंद (ग्रामीण) का एलान किया है. BKU के बंद भारतीय किसान यूनियन गुट का भी समर्थन है. भारतीय किसान यूनियन संयुक्त किसान मोर्चा के साथ जुड़ा हुआ है. केंद्र सरकार की तरफ से पहले किसान आंदोलन के समय किए गए वादों को पूरा नहीं करने पर इस बंद का आह्वान किया गया है.

ट्रक एसोसिएशन भी समर्थन में

किसानों कि मांग न मानने पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले किसानों ने कल भारत बंद का आह्वान किया है. कहा गया है कि सड़कों पर हमारा आंदोलन कल से फिर शुरू होगा और इस बार कई ट्रक एसोसिएशन भी किसानों के समर्थन में हैं.

कब से कब तक रहेगा बंद

गौरतलब है कि संयुक्त किसान मोर्चा के अनुसार भारत बंद सुबह 6 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक रहेगा. किसानों के द्वारा बुलाए गए भारत बंद के दौरान,ग्रामीण क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट, प्राइवेट दफ्तर, गांव की दुकानों के साथ ही कृषि गतिविधियां और मनरेगा के तहत काम भी बंद रहेगा. इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों में इंडस्ट्रियल एक्टिविटी को भी बंद रखा जाएगा. किसान संगठनों का कहना है कि बंद के दौरान एंबुलेंस, शादी वाले वाहन परीक्षा देने जा रहे छात्रों, मेडिकल की दुकानें आदि प्रभावित नहीं होंगी.

ट्रेड यूनियनें भी होंगी शामिल

किसानों के द्वारा बुलाए गए भारत बंद के दौरान यूपी गेट पर और ज्यादा चौकसी बढ़ गई है. माना जा रहा है कि किसान इस दिन बॉर्डर पर जरूर पहुंचेंगे. कहा जा रहा है कि किसानों के भारत बंद में भाग लेने वाले सरकारी कर्मचारियों और ट्रेड यूनियनों ने पिछली पेंशन योजना को समाप्त करने और आठवें वेतनमान आयोग की स्थापना करने का अपना इरादा घोषित किया है.

Varanasi: चौबेपुर में बस-ट्रक की जोरदार टक्कर, 30 यात्री घायल

किसान आंदोलन पर बोले जयंत

दिल्ली के सटे बॉर्डर में किसानों के प्रदर्शन के चलते रल्ड के अध्यक्ष जयंत का बयान सामने आया है. जयंत ने कहा कि- दुनिया की कोई भी समस्या हो, बातचीत के जरिए उसका समाधान संभव है. बातचीत के जरिए दुनिया की हर समस्या का समाधान किया जा सकता है.

प्रदर्शन में शामिल होगी BKU – टिकैत

वेस्ट यूपी में किसानों के आंदोलन के बीच राकेश टिकैत का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि सरकार यदि किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया तो भाकियू भी आंदोलन में भाग लेगी. 17 फरवरी को सिसौली में पंचायत की जाएगी. इसमें विचार-विमर्श के बाद महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More