Farmers Protest 2.0: देश भर में आज किसान मनाएंगे आक्रोश दिवस

0

Farmers Protest 2.0: देश भर में संयुक्त किसान मोर्चा ने किसानों से ब्लैक डे मनाने की अपील की है. किसान मोर्चा ने कहा कि ,पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसान शुभकरण सिंह की मौत पर हत्या का मामला दर्ज किया जाए. आज शुक्रवार को किसानों द्वारा ब्लैक डे मनाया जाएगा और ट्रैक्टर मार्च निकाले जाएंगे. बुधवार को पंजाब के किसानों और हरियाणा पुलिस के बीच झड़प में शुभकरण सिंह की मौत हो गई थी. उधर किसानों के दिल्ली चलो मार्च को पुलिस ने संगरूर जिले के खनौरी में रोक दिया है, किसान MSP की मांग पर अड़े हुए हैं.

आज किसान मनाएंगे ब्लैक डे

गुरुवार को एसकेएम की आम सभा और राष्ट्रीय समन्वय समिति की बैठक चंडीगढ़ में संपन्न हुई थी.जिसके बाद किसान संघ ने शुक्रवार को आक्रोश दिवस और ब्लैक डे मनाने का ऐलान किया था. किसान नेता अविक साहा ने कहा, ‘हम देशव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू कर रहे हैं.23 फरवरी को, ब्लैक डे, या आक्रोश दिवस, पर पहला कार्यक्रम है. 26 फरवरी को देश भर में ‘ट्रैक्टर प्रदर्शन’ होगा, जहां हम सरकार से विश्व व्यापार संगठन से बाहर निकलने की मांग करेंगे. 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में अखिल भारतीय किसान मजदूर महापंचायत का आयोजन किया जाएगा, हमें उम्मीद है कि इसमें एक लाख से अधिक लोग भाग लेंगे.’

किसान की मौत पर हत्या का केस चाहता है SKM

संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्र के अब निरस्त किए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ 2020-21 में किसानों के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया था. SKM ने प्रदर्शनकारी किसान की मौत पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की.

Also Read: Manohar Joshi Death: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम मनोहर जोशी का दिल का दौरा पड़ने से निधन

मृतक किसानों के परिजनों को मिलेगा 1 करोड़ का मुआवजा

2020-2021 में संयुक्त किसान मोर्चा ने किसानों के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया था, जो केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ थे, जो अब खारिज कर दिए गए हैं. SKM ने प्रदर्शनकारी किसान की हत्या की शिकायत की है. SKM ने बुधवार को खनौरी सीमा पर 21 वर्षीय किसान शुभ करण सिंह की हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की थी. किसान संघ ने भी मृतक किसान के परिवार को ₹1 करोड़ मुआवज़ा देने की मांग की है. ASEM नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि, सीएम मनोहर लाल खट्टर और गृहमंत्री अनिल विज को इस्तीफा देना चाहिए और हत्या का मामला दर्ज किया जाए.

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More