Farmer Protest 2.0: आज रेल पटरी पर उतरेंगे धरतीपुत्र

किसान आंदोलन के तीसरे दिन किया रेल रोकने का ऐलान

0

Farmer Protest 2.0: किसान आंदोलन पार्ट – 2 का आज तीसरा दिन है. बीते दो दिनों में पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर पुलिस और किसानों के बीच भीषण संघर्ष देखने को मिला है. जहां आंसू गैस, गोली बारी और लाठियों से किसानों को रोकने का प्रयास किया गया. जिसमें किसानों समेत कई पुलिसकर्मी भी बुरी तरह से जख्मी हुए हैं. हालांकि, आज किसान और सरकार के बीच संवाद होने वाला है,जिससे समाधान के आसार लगाए जा रहे हैं.

इसी बीच किसानों ने दिल्ली चलो के साथ ही पंजाब में आज रेल रोकने का भी ऐलान किया है, इस आंदोलन का ऐलान अभी तक किसान आंदोलन से दूरी बनाए रखें संगठन भारतीय किसान यूनियन एकता (उग्राहां) ने किया है. गुरुवार को बीकेयू ने रेलवे ट्रैक जाम करने का ऐलान किया है. संगठन के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उग्राहां ने बताया कि , गुरुवार को रेलवे ट्रैक दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक बंद रहेंगे. पंजाब में सात स्थानों पर किसान रेल की पटरियों पर बैठेंगे. हालांकि, किसानों का यह फैसला आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा देने वाला है, इसके अलावा टोल प्लाजा को चार घंटे तक फ्री करने का भी ऐलान किया गया है.

MSP पर कानून बनाने की मांग कर रहे किसान

बीते बुधवार की सुबह पंजाब-हरियाणा की दो सीमाओं पर हजारों किसानों ने MSP पर कानून बनाने की मांग करते हुए एक बार फिर अपना ‘दिल्ली चलो’ मार्च शुरू किया. किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने बताया कि, किसान नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल और नित्यानंद राय की गुरुवार शाम चंडीगढ़ में बैठक होगी। यह बैठक दोनों पक्षों के बीच तीसरी बार होगी.

किसान और पुलिस के बीच संघर्ष

प्रदर्शनकारियों ने बुधवार को हरियाणा की सीमा पर लगे बैरिकेड्स को तोड़ने की नई कोशिश की थी, वही प्रदर्शनकारियों को अंबाला के पास शंभू बॉर्डर और जींद जिले में दाता सिंहवाला-खनौरी बॉर्डर से बाहर निकालने के लिए हरियाणा पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे थे. प्रदर्शनकारी किसानों ने कहा कि, वे दिल्ली की ओर मार्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. शंभू बॉर्डर पर बैरिकेड्स हटाने के लिए बहुत से किसानों ने अपने ट्रैक्टर तैयार रखे हैं, आंसू गैस के प्रभाव को कम करने के लिए उन्होंने पानी के टैंकरों की व्यवस्था भी की है. 15 फरवरी को किसानों के एक समूह ने कहा कि वे रेल रोको अभियान चलाने वाले हैं.

इन रूटों पर रोकी जाएंगी ट्रेनें

सात मार्गों पर रेल रोको का विशेष प्रभाव देखने को मिलेगा. इसमें बठिंडा/बरनाला एक्सप्रेस, लुधियाना/जाखल/दिल्ली एक्सप्रेस, राजपुरा/दिल्ली एक्सप्रेस और अमृतसर/फतेहगढ़ साहिब एक्सप्रेस शामिल हैं. किसानों के धरने के कारण राजस्थान और हरियाणा में जाने वाले लोगों को मुश्किल होगी. किसानों को कल (14 फरवरी) भी दिल्ली कूच से रोका गया था. उन्होंने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर प्रदर्शन करने वाले किसानों को भगा दिया था.

Also Read: Gyanvapi Case: व्यास तहखाने में जारी रहेगी पूजा या नहीं ? आज होगी सुनवाई

किसानों को दिल्ली आने से रोकने के लिए पुलिस ने दिल्ली की सभी सीमाओं पर मजबूत किलेबंदी लगाई है, वही टिकरी-सिंघु और झरोदा बॉर्डर की सीमाएं पूरी तरह सील कर दी गई हैं, ताकि किसानों को उनके ट्रैक्टर और ट्रॉली से राजधानी में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है. वहीं, यूपी के साथ लगने वाली सीमा चिल्ला-गाजीपुर भी सील कर दी गई है, दिल्ली पुलिस ने प्रवेश द्वारों पर कंक्रीट के बैरिकेड्स, लोहे की कीलें और बैरिकेड्स लगाए हैं.

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More