मशहूर मराठी अभिनेता रवींद्र महाजनी का निधन, घर का दरवाजा तोड़कर निकाला गया शव

0

इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है कि दिग्गज मराठी अभिनेता रवींद्र महाजनी का 77 साल की उम्र में निधन हो गया है. रवीन्द्र महाजनी का शव उनके आवास में मिला। शुक्रवार (14 जुलाई) शाम करीब 5 बजे पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ा तो घर में रवींद्र महाजनी का शव पड़ा हुआ था. बता दें कि एक्टर गशमीर महाजनी रवींद्र महाजनी के बेटे हैं.

रवीन्द्र महाजनी घर में अकेले रहते थे…

पुलिस के मुताबिक, रवींद्र महाजनी तालेगांव इलाके के एक घर में अकेले रहते थे. इस बीच पिछले दो-तीन दिनों से उनके घर का दरवाजा बंद था. घर में किसी तरह की हलचल ना होने पर पड़ोसियों को शक हुआ. जिसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि रवींद्र महाजनी के घर का दरवाजा कुछ दिनों से बंद है. इसके बाद पुलिस तुरंत उनके घर पहुंची. पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ दिया. इसके बाद जब अंदर जांच की गई तो बाथरूम के पास रवींद्र महाजनी का शव मिला.

रवीन्द्र महाजनी ने इन मराठी फिल्मों में किया काम…

बता दें रवीन्द्र महाजनी का जन्म बेलगाम में हुआ था, लेकिन उनका बचपन मुंबई में बीता. उनके पिता एक पत्रकार थे. उन्हें शुरू से ही एक्टिंग का शौक था. 1975 से 1990 के बीच रवीन्द्र महाजनी ने कई मराठी फिल्मों में प्रमुख भूमिकाएं निभाईं. झुंज, देवता, मुंबई के फौजदार, आराम हराम है, लक्ष्मी ची पावले, पानीपत जैसी फिल्में दर्शकों को बेहद पसंद आईं.

मराठी इंडस्ट्री के विनोद खन्ना थे रवींद्र महाजनी…

रवींद्र ने 70 से 80 के दशक के बीच कई शानदार फिल्मों में काम किया. हालांकि शुरुआत में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. एक वक्त था जब खर्चा चलाने के लिए उन्हें टैक्सी तक चलानी पड़ी थी. रवींद्र के लुक्स की वजह से उन्हें मराठी फिल्म इंडस्ट्री का विनोद खन्ना कहा जाता था. रवींद्र महाजनी की फिल्म ‘देवता ग्रामीण’ को लोगों ने काफी पसंद किया था. इसके अलावा महाजनी ने ‘मुंबाइचा फौजदार’, ‘जूनज’ और ‘कलात नकलत’ जैसी फिल्मों में शानदार एक्टिंग की. साल 1987-1988 तक उन्हें कई मराठी फिल्में भी बनाईं.

एक्टर गशमीर महाजनी के पिता थे रवींद्र महाजनी…

गशमीर महाजनी मराठी इंडस्ट्री के शानदार एक्टर हैं. स्टाप प्लस के सीरियल इमली में उन्हें देखा गया था, जिसमें उनके साथ सुंबुल तौकीर नज़र आईं थीं. वहीं गशमीर ने रिएलिटी शो झलक दिखला जा-10 में अपने शानदार डांसिंग मूव्स से सभी को हैरान कर दिया था. गशमीर एक्टिंग के अलावा कोरियोग्राफर और थिएटर डायरेक्टर भी हैं. वो कैरी ऑन मराठा, दूनागिरी का राज जैसी मराठी फिल्मों में काम कर चुके हैं.

Also Read: Big Boss OTT 2 : आशिका भाटिया ने बॉडी शेमिंग करने पर एल्विश को दी धमकी, लॉकडाउन में किया था रोस्ट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More