रियल कहानी पर आधारित है राजकुमार कि फिल्म
टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (टीआईएफएफ) में ‘ओमर्ता’ के वर्ल्ड प्रीमियर में फिल्म को मिली प्रतिक्रिया से अभिभूत मशहूर फिल्म अभिनेता राजकुमार राव का कहना है कि यह फिल्म कुछ दर्शकों को परेशान कर सकती है ।
read more : मोदी सरकार ने दिये ‘हिन्दी को अच्छे दिन’…
आंतकवादी की कहानी पर आधारित है फिल्म की कहानी
क्योंकि इसमें दुनिया की वास्तविकता दिखाई गई है। यह फिल्म पाकिस्तानी मूल के आतंकवादी अहमद उमर सईद शेख की कहानी पर आधारित है। फिल्मेकर इस फिल्म को इस तरह से दिखाना चाहते है की कहानी सच्चाई से परे ना हो जैसे कि यह घटना पाकिस्तान में ही घटी हो इसके लिए राजकुमार राव को काफी मेहनत भी करनी पडेगी ।
read more : मोदी सरकार ने दिये ‘हिन्दी को अच्छे दिन’…
दर्शको के आसू छलक आए
राजकुमार ने टीआईएफएफ में फिल्म के प्रीमियर के बाद सोशल मीडिया के जरिए से कहा, “यह अभिभूत करने वाला अनुभव रहा। यह वर्ल्ड प्रीमियर था और टोरंटो में पूरा हॉल भरा था। फिल्म देखने के बाद दर्शक भावुक और स्तब्ध थे। यह देख कर उन्हे एक अभीनेता के तौर पर काफी अच्छा लगा
फिल्म में खतरनाक दुनिया दिखाई गई है
उन्होंने कहा, “यह किसी को परेशान कर सकती है। इसमें इस खतरनाक दुनिया की वास्तविकता दिखाई गई है। एक आंतकवादी को तैयार करने से लेकर उसके मकसद और अंजाम देने को लेकर सारी गतिविधियो को काफी बरीकी से दिखाया गया है ।
फिल्म के निर्देशक हंसल मेहता हैं।
मेहता और राजकुमार ‘ओमर्ता’ से पहले ‘अलीगढ़’, ‘सिटीलाइट्स’ और ‘शाहिद’ में काम कर चुके हैं।मेहता आगामी वेब श्रृंखला ‘बोस डेड/एलाइव’ के रचनात्मक निर्देशक भी हैं। इसमें राजकुमार सुभाष चंद्र बोस की भूमिका में हैं। इस फिल्म में राव ने अपने सिर के आगे के बाल भी मुडवा दिए है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)