आर्थिक संकट से जूझ रहा दिवंगत पत्रकार नीरद निश्चल का परिवार..
साल 2020 का कोरोना काल हर किसी के जीवन का एक मुश्किल समय रहा है। इस दौर में जहां लोगो ने रोजगार खोया तो वही न जाने कितनों ने अपनो को खोया है। कोरोनो काल तो बेसक गुजर गया है, हम उस मुश्किल समय को हराकर जीतकर खड़े भी हो गए है। लेकिन आज भी कुछ ऐसे परिवार है जो काल घावों को आज भी भरने की जद्दोजहद में लगे हुए है, ऐसा ही एक परिवार है वरिष्ट टीवी पत्रकार नीरद निश्चल का जो इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहा है। कोरोना काल में अपने पिता नीरद निश्चल खो चुके बच्चे इन दिनों कैंसर पीड़ित मां को बचाने की कोशिश कर रहे है।जिसको लेकर उन्होने सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।
also read : टीवी इंड्रस्ट्री की वो अभिनेत्री जिसने ग्लैमर और हॉटनेस में उर्फी जावेद को छोड़ा पीछे..
परिवार ने लगाई मदद की गुहार
दरअसल, पत्रकार नीरद निश्चल अपने पीछे परिवार में पत्नी समेत एक बेटी और एक बेटे को छोड़ गए थे। जिसमें बेटी श्रेया निश्छल मुंबई में एक बैंक में जॉब करती है औऱ बेटा पुणे में पढाई कर रहा है । लेकिन इन दिनों पत्नी कैंसर की बीमारी से ग्रसित है, जिसकी वजह से परिवार तंगई के दौर से गुजर रहा है। बताया जा रहा है कि, पत्रकार नीरद निश्चल की पत्नी गाजियाबाद के इंदिरापुरम के मकान में अकेली रहती थी । अब उनकी बहन अपने साथ बेंगलौर ले गई हैं, जहां प्रथम चरण की कीमियोथिरेपी होने की सूचना है। कैंसर के महंगे इलाज के लिए इन्हें मदद की जरूरत है। यूपीआई आईडी 9334767784@Gpay के जरिए आप अपने हिस्से की मदद भेज सकते हैं।
also read : स्ट्रीट-स्टाइल में घर पर बनाएं चिली चीज़ नूडल्स , जानें क्या है रैसिपी
कोरोना काल में हार्ट अटैक हुई थी पत्रकार नीरद निश्चल की मौत
आपको बता दें कि, वरिष्ठ टीवी पत्रकार नीरद निश्चल लम्बे समय तक हिन्दी पत्रकारिता से जुड़े रहे है। इस दौरान उन्होने हिन्दी पत्रकारिता में अच्छी ख्याति भी हासिल की है। नीरद निश्छल एक जमाने में दूरदर्शन के एंकर हुआ करते थे, वहां से वे सहारा समय न्यूज चैनल में आए और यहां भी एंकरिंग करते थे। सहारा समय में उन्हें अच्छे काम के चलते प्रमोशन मिला। जिसके बाद एक मीडिया हाउस में काम करने के लिए वे जयपुर चले आए, इसके बाद उन्होंने जयपुर में लम्बा समय बीताया लेकर फिर साल 2020 में यानी कोरोना काल में हार्ट अटैक के चलते उनका निधन हो गया।