सोने-चांदी के भाव में गिरावट, गोल्ड आया 54,000 के निचे, जानें चांदी का भाव?

0

अंतराष्‍ट्रीय बाजार में सोना और चांदी गुरूवार 8 दिसंबर को बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है तो वहीं भारतीय वायदा बाजार में दोनों घातुओ की कीमत लाल निशान में ट्रेड कर रही है. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर सोने का भाव शुरुआती कारोबार में 0.06 फीसदी गिर गया है. वहीं, वायदा बाजार में आज चांदी में 0.27 फीसदी की गिरावट आई है. पिछले ट्रेडिंग सेशन में चांदी का रेट 1.31 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ था.

बुधवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9:10 बजे तक कल के बंद भाव से 30 रुपये टूटकर 53,957 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. आज सोने का भाव 53,999 रुपये पर खुला था. एक बार भाव 53,938 रुपये पर चला गया. लेकिन, जल्‍द ही थोड़ा संभलकर 53,957 रुपये हो गया. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर आज चांदी में भी गिरावट देखी जा रही है. चांदी का भाव आज कल के बंद भाव से 153 रुपये गिरकर 66,117 रुपये पर कारोबार कर रहा था. चांदी का रेट आज 66,143 रुपये पर खुला. चांदी का भाव पिछले कारोबारी सत्र में 856 रुपये बढ़कर 66,270 रुपये पर बंद हुआ था.

Also ReadLayoff: अमेजन, ट्विटर के बाद अब कोल्ड ड्रिंक, चिप्स बनाने वाली कंपनी करेगी छंटनी

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में बढ़त…

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में गुरूवार को सोना और चांदी का भाव बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. सोने का हाजिर भाव गुरुवार को 0.71 फीसदी चढ़कर 1,783.75 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में चांदी का भाव भी आज 0.44 फीसदी उछलकर 22.63 डॉलर प्रति औंस हो गया है. पिछले एक महीने में सोने का भाव 3.48 फीसदी चढ़ गया है. इसी तरह चांदी का रेट भी 30 दिनों में 3.75 फीसदी तक बढ़ गया है.

जानें क्या है सोने-चांदी का भविष्य…

एमके वेल्थ मैनेजमेंट के अनुसार, अभी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में नरमी नहीं बरतने वाला है. अमेरिका में महंगाई दर 8 फीसदी है. इसलिए फेडरल रिजर्व आगे भी ब्याज दर बढ़ाएगा. केवल फेड ही नहीं अन्य देशों के केंद्रीय बैंक भी इसी राह पर चलेंगे जिससे सोने के लिए नई ऊंचाई छूना मुश्किल हो जाएगा. एमके के अनुसार, अगर विभिन्न देशों के केंद्रीय बैंक ब्याज दरों को घटाते हैं तो बेशक सोने के लिए अच्छा होगा लेकिन निकट भविष्य में ऐसा होता नहीं दिख रहा है. फेडरल रिजर्व की इस साल की आखिरी बैठक 13-14 दिसंबर को होनी है.

Also Readरिजर्व बैंक ने 0.35 फीसदी बढ़ाया रेपो रेट, कार, होम और पर्सनल लोन पर पड़ेगा असर

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More