सपा में गुटबाजी, अखिलेश ने बदला प्रत्याशी
पार्टी नेताओं की अंतरकलह खुल कर दिखने लगी
यूपी: देश में जैसे- जैसे लोकसभा चुनाव के मतदान का समय नजदीक आ रहा है वैसे- वैसे सभी दलों की हलचल तेज होती जा रही है. वहीं, प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी में कुछ ठीक- ठाक नहीं चल रहा है. क्योंकि पार्टी लगातार लोकसभा उम्मीदवारों के चयन में बदलाव कर रही है. इसके चलते कहीं- कहीं पार्टी नेताओं की अंतरकलह खुल कर दिखने लगी है. इसी बीच खबर है कि आज अखिलेश यादव ने एक बार फिर उमीदवार का बदलाव किया है.
राहुल की जगह महेंद्र को मौका..
बता दें कि, समाजवादी पार्टी ने गौतमबुद्धनगर से राहुल अवाना की जगह डॉ. महेंद्र नगर को चुनाव लड़ाने का फैसला किया है. जानकारी मिल रही है की पार्टी कार्यालय में अखिलेश यादव की मौजूदगी में यह निर्णय लिया गया है. इसके बाद अब गौतमबुद्धनगर से डॉ. महेंद्र नगर चुनाव लड़ेंगे.
अखिलेश ने किया था तलब…
मीडिया रिपोर्ट्स कि मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह अखिलेश यादव ने गौतमबुद्धनगर के पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को पार्टी कार्यालय में तलब किया था. बता दें कि पहले सपा ने यहां से महेंद्र नगर को उम्मीदवार बनाया था लेकिन बाद में राहुल अवाना को मौका दिया. लेकिन फिर से पार्टी ने महेंद्र नागर पर विश्वास जताया.
गुटबाजी के चलते कटा था टिकट…
बता दें कि गौतमबुद्धनगर में महेंद्र और राहुल के बीच गुटबाजी के चलते टिकट कटा था. दोनों प्रत्याशी को लेकर गुटबाजी तेज हो गई थी. इसके बाद सपा ने महेंद्र नागर की जगह राहुल को मौका दिया लेकिन एक बार फिर राहुल का टिकट काटकर महेन्द्र नागर को मौका दिया गया है.
कौन है डॉ. महेंद्र नागर…
सपा से लोकसभा के उम्मीदवार डॉ. महेंद्र नागर नागर हॉस्पिटल के चेयरमैन हैं. सपा से पहले वह काफी समय तक कांग्रेस में रहे और इन दौरान वह गौतमबुद्धनगर से कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भी रहे. उस दौरान उन्हें सचिन पायलट का करीबी माना जाता था.नागर ने 2022 विधानसभा से पहले सपा ज्वाइन किया था.
Beauty Tips: चमकदार और स्वस्थ त्वचा के लिए अपनाएं ये दो योगासन
डॉक्टर बनाम डॉक्टर मुकाबला…
बात दें कि गौतम बुद्धनगर में अब एक बार फिर डॉक्टर बनाम डॉक्टर मुकाबला देखने को मिलेगा. क्योंकि इस बार भाजपा और समाजवादी पार्टी से दोनों ही उम्मीदवार डॉक्टर है. भाजपा ने जहां महेश शर्मा को उम्मीदवार बनाया है वहीँ सपा ने महेंद्र नागर को उम्मीदवार बनाया है. महेश शर्मा कैलाश ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स के चेयरपर्सन हैं.