फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम ने डोनाल्ड ट्रंप को किया ब्लॉक, जाने क्या है कारण ?
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद भी खींचतान जारी है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने व्हाइट हाउस और कैपिटोल हिल्स के बाहर जमकर हंगामा किया।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने व्हाइट हाउस और कैपिटल हिल्स के बाहर जमकर हंगामा किया। अब अमेरिका में हंगामे के बाद वॉशिंगटन डीसी में लॉकडाउन लगा दिया गया है।
वहीं ट्विटर, फेसबुक और इंस्ट्राग्राम ने ट्रंप के अकाउंट ब्लॉक कर दिए हैं। साथ ही कुछ ट्वीट और वीडियो को भी हटा दिया गया है। ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंप के हैंडल को ब्लॉक करने के पीछे नागरिक अखंडता नियम का हवाला दिया है।
ट्विटर की ओर से कहा गया है कि अगर ट्रंप अपने तीन ट्वीट डिलीट नहीं करते हैं तो उनका अकाउंट 12 घंटे बाद भी सस्पेंड रहेगा। भविष्य में ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करने पर डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया जाएगा।
अमेरिकी के 300 साल के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ, जब एक चुनाव हारा हुआ राष्ट्रपति अपनी हार स्वीकार करने से इनकार कर दिया हो और उसके समर्थक अमेरिकी संसद को घेर लें।
यह भी पढ़ें: भारत को देखो, कितना गंदा है : डोनाल्ड ट्रंप
यह भी पढ़ें: भारत-चीन सीमा विवाद पर क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप?
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]