अब FB पर खरीदें और बेचें पुराना सामान
भारत में फेसबुक ने अपने ऐप पर ‘मार्केटप्लेस’ नाम का एक नया फीचर शुरू किया है। इसके जरिए फेसबुक पर सामान खरीदा-बेचा जा सकेगा। फिलहाल इसे ट्रायल के लिए सिर्फ मुंबई में शुरू किया गया है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो धीरे-धीरे इसे पूरे देश में शुरू किया जाएगा। माना जा रहा है कि ऑनलाइन मार्केट में यह फीचर ओएलएक्स, क्विकर जैसे ऐप्स को टक्कर दे सकता है।
also read : …भड़के पाटीदार, खटाई में पड़ सकता है समझौता
आप मार्केटप्लेस पर बेचने के लिए इस्तेमाल किए गए सामानों की फोटो अपलोड कर के ऐड डाल सकते हैं। इसी तरह यदि आप खरीदार हैं, तो आप ऐसे सामानों को ब्राउज कर सकते हैं। अभी ओएलएक्स और क्विकर जैसे ऐप पर भी ऐसे ही खरीद-बिक्री की जाती है। गौरतलब है कि मार्केटप्लेस अमेरिका समेत 25 देशों में पहले से ही मौजूद है और हाल ही में 17 नए देशों में भी शुरू हुआ है।
अलग कैटिगरी के लिए भी सर्च करने के लिए सुविधा है
इनमें जर्मनी, फ्रांस और इंग्लैंड भी शामिल हैं। ऐप पर ‘शॉप’ बटन पर क्लिक कर के आप मार्केटप्लेस पर बिक्री के लिए सामान की लिस्ट को देख सकते हैं। हाउसहोल्ड, इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे अलग-अलग कैटिगरी के लिए भी सर्च करने के लिए सुविधा है।
प्रोफाइल देख सकते हैं और प्रामाणिकता जांच सकते हैं
फिलहाल भारत में इस क्षेत्र में ओएलएक्स की मजबूत पकड़ है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मार्केटप्लेस इसे टक्कर देने में कितना सफल होता है। हालांकि, मार्केटप्लेस का एक फायदा यह है कि इसपर आप सेलर की प्रोफाइल देख सकते हैं और प्रामाणिकता जांच सकते हैं।
(साभार-एनबीटी)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)