मार्क जुकरबर्ग से जुड़ी 10 बातें, जो बनाती हैं उनकों खास..
फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग के बारे में भला आज कौन नहीं जानता है। सोशल मीडिया की दुनिया में क्रांति लाने वाले मार्क जुकरबर्ग की कुछ ऐसी आदतें है जिनसे शायद आप रूबरु न हो। तो चलिए आज हम आप को बताते हैं मार्क जुकरबर्ग की उन आदतों के बारे में जिनकी वजह से वो आज इस मुकाम पर हैं। और उनको खास बनाती हैं…
फेसबुक के सीइओ मार्क ज़ुकरबर्ग अपनी मेहनत के बल पर 23 साल की कम उम्र में ही बन गये थे अरबपति।
ज़ुकरबर्ग की ये रणनीति रहती है, कि वे जिन कंपनियों को पसंद करते हैं उन्हें एक्वायर कर लेते हैं।
ज़ुकरबर्ग ने दोस्तों के साथ मिलकर 17 साल की उम्र में बनाया था सिनेप्स मीडिया प्लेयर, जो यूज़र्स की पसंद के गानों को करता था स्टोर।
वे जब भी किसी कंपनी को एक्वायर करते हैं, तो कंपनी के फाउंडर को भरोसे में रखते हुए कंपनी का अधिग्रहण करते हैं और ये वादा करते हैं वे कंपनी के साथ मिलकर कंपनी को और बेहतर बनायेंगे।
वे जिस कंपनी का अधिग्रहण करते हैं, पहले उसके फाउंडर के साथ दोस्ताना रिलेशन डेवलप करते हैं उसके बाद फाउंडर के सामने अधिग्रहण की बात रखते हैं।
ज़ुकरबर्ग का मानना है कि जब तक ज़िंदगी में रिस्क नहीं होगा, तब तक सफलता नहीं मिल सकती।
ज़ुकरबर्ग को 12 साल की कम उम्र से ही कंप्यूटर से मोहब्बत थी और इस उम्र में ही उन्होंने अपने पिता के लिए एक ऐसा प्रोग्राम बनाया था जिसका इस्तेमाल पिता अपने ऑफिस के कामों में करते थे।
ज़ुकरबर्ग हमेशा से अपनी मेहनत पर भरोसा करते हैं। उनका मानना है, कि जो मेहनत करते हैं वे ज़िंदगी में हमेशा आगे बढ़ते हैं।
अपने दोस्तों के साथ मिलकर ज़ुकरबर्ग ने 2004 में फेसबुक की नींव रखी और 2004 के अंत तक फेसबुक के 1 मिलियन यूज़र्स हो गये। आज की तारीख में तो सोचना ही क्या, फेसबुक एक क्रांति की तरह उभर कर दुनिया के सामने आया है।
28 साल की कम उम्र में फॉर्च्यून 2013 की लिस्ट में मार्क ज़ुकरबर्ग ने अपनी जगह बनाई और इस लिस्ट की सबसे खास बात ये थी कि इसमें ज़ुकरबर्ग सबसे कम उम्र के सीइओ थे।