आसमान अभी से बरसाने लगा आग, जानें पारा पहुंचा कहाँ तक

0

मार्च का महीना बीता नहीं कि जून जैसी गर्मी का एहसास होने लगा है. पारा 40 पार करने को बेताब है. बीते चौबीस घण्टों में अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा. सूरज कुछ एसा लाल है कि उसकी तपिश से बचने के लिए लोग पूरा बदन ढककर घर से निकलने को मजबूर हो रहे हैं. पछुआ हवाएं थम जाने से साथ ही वातावरण में नमी का स्तर भी घट चुका है. हवा भी शुष्क हो चली हैं, नमी की कमी से ठंड का असर खत्म हो चुका है.

सेटेलाइट दिखा रहा शुष्क मौसम

पूर्वांचल में मौसम शुष्क है, मौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्वीरों में यह साफ नजर आ रहा है. शुष्क हवाओं की वजह से बारिश की आशंका खत्म हो रही है. सुबह ठंडी हवाएं चलीं लेकिन आठ बजे के बाद से ही हवा में गर्मी महसूस होने लगी. हवाएं में नमी नहीं होने से लोगों को तकलीफ महसूस होने लगी. दोपहर तक को धूप बर्दाश्त से बाहर हो गयी. मौसम विज्ञानियों का मानना है कि इस सप्ताह गर्मी पूरी तरह से आ जाएगी. आने वाले सप्ताह में पारा 40 डिग्री को पार कर जाएगा. बीते चौबीस घण्टों में अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा. आर्द्रता अधिकतम 47 फीसद और न्यूनतम 24 फीसद दर्ज की गई.

7 Common Summer Ailments And Tips to Deal With Them | India.com

जरा रहें संभलकर

मौसम का यह बदलाव शरीर के लिए नुकसानदेय होता है. जनरल फिजिशयन डा. एनके सिंह का कहना कि गर्मी के शुरुआत में खुद को काफी बचा के रखना चाहिए. ठंड को खत्म हुए ज्यादा दिन नहीं हुए हैं तापमान तेजी से बढ़ रहा है. एसे में शरीर इसके लिए पूरी तरह से तैयार नहीं होता है. अच्छी तरह पानी से पीए बिना और पूरी तरह से बदन को ढंके बिना बाहर निकलने पर नुकसान की संभावना रहती है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More