Exit Poll: देश से भगवा नक्शा सिकुड़ने के संकत, झारखंड भी बीजेपी के हाथ से जाने का अनुमान

0

झारखंड से एक्जिट पोल से पता चलता है कि झारखंड में बीजेपी के हाथ से सत्ता जा रही है.
2019 विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में बीजेपी और AJSU ने अलग अलग चुनाव लड़ा. एग्जिट पोल के जो अनुमान है वो बीजेपी के लिए इसलिए भी बड़ा झटका है क्योंकि इसी साल मई में लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य की 14 में से 11 सीट पर जीत हासिल की थी.
आजतक और एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल आजतक और एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी के हाथ से सत्ता जा रही है.

इंडिया टुडे–एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल में बीजेपी की हार का अनुमान लगाया जा रहा है. हेमंत सोरेन सीएम के तौर पर राज्य की पहली पसंद बने हैं. झारखंड के मतदाता रघुबर दास से नाखुश.

बीजेपी को एक और राज्य में झटका लगने जा रहा

महाराष्ट्र में हाल में सत्ता से बाहर होने के बाद बीजेपी को एक और राज्य में झटका लगने जा रहा है. इंडिया टुडे – एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक झारखंड राज्य में भी बीजेपी सत्ता से हाथ धो सकती है. एग्जिट पोल के अनुमान बता रहे हैं कि झारखंड विधानसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन निर्णायक जीत हासिल करने जा रहा है. इस विपक्षी गठबंधन में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) शामिल हैं.

बीजेपी ने अकेले ताल ठोकी

पांच चरणों वाले झारखंड विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी ने अकेले ताल ठोकी थी. 81 सदस्यीय सदन में बीजेपी को एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक 22 से 32 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है. वहीं विपक्षी गठबंधन की झोली में 38 से 50 सीट जा सकती है. झारखंड विधानसभा में बहुमत का जादुई आंकड़ा 41 का है.

झारखंड विधानसभा में बीजेपी के पास 37 सीटें थीं

अभी तक झारखंड विधानसभा में बीजेपी के पास 37 सीट थीं, वहीं उसके सहयोगी रहे आल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU) के पास 5 सीट थीं. 2014 विधानसभा चुनाव में JMM को 19, कांग्रेस को पास 6 और बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व वाली पार्टी झारखंड विकास मोर्चा यानि JVM को 8 सीट पर जीत हासिल हुई थी. बाद में JVM के 6 विधायकों ने बीजेपी को समर्थन देकर पाला बदल लिया. 2014 विधानसभा में अन्य को भी 6 सीट पर कामयाबी मिली थी.

लोकसभा में मिली बढ़त गवांने की ओर बीजेपी

2019 विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में बीजेपी और AJSU ने अलग अलग चुनाव लड़ा. एग्जिट पोल के जो अनुमान है वो बीजेपी के लिए इसलिए भी बड़ा झटका है क्योंकि इसी साल मई में लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य की 14 में से 11 सीट पर जीत हासिल की थी. 2019 लोकसभा चुनाव से झारखंड विधानसभा सीटों का आकलन किया जाए तो मई में राज्य में बीजेपी को 57 सीट पर बढ़त हासिल थी.

तीनों अहम पार्टियां 2014 के मुकाबले कहीं बेहतर प्रदर्शन किया

इंडिया टुडे – एक्सिस माई इंडिया पोल के मुताबिक इस चुनाव में विपक्षी गठबंधन की तीनों अहम पार्टियां 2014 के मुकाबले कहीं बेहतर प्रदर्शन किया है. JMM को 2014 में जीती 19 सीटों की तुलना में इस बार 24 से 28 सीट पर जीत हासिल हो सकती है. वहीं कांग्रेस की सीटों का आंकड़ा भी इस बार 12 से 18 सीट का हो सकता है. 2014 में कांग्रेस को सिर्फ 6 सीट पर ही जीत हासिल हुई थी. विपक्षी गठबंधन में शामिल RJD को इस बार 2 से 4 सीट पर जीत मिल सकती है. 2014 विधानसभा चुनाव में RJD का खाता भी नहीं खुल सका था.

कारण

-वोटर मुख्यमंत्री रघुबर दास से नाखुश
-बीजेपी को जो समर्थन मिला, वो पीएम मोदी की वजह से

-सत्ता विरोधी रूझान ने झारखंड में असर दिखाया

-गैर आदिवासी सीएम होने की वजह से आदिवासी बीजेपी से दूर हुए

-गैर आदिवासियों को जमीन आवंटन से आदिवासी नाखुश, बेरोजगारी भी मुद्दा

-AJSU ने बीजेपी के कुर्मी/महतो गढ़ों में सेंध लगाई

-विपक्षी गठबंधन ने ज़मीन पर अच्छा तालमेल दिखाया

-विपक्ष ने जातिगत समीकरणों पर सीटों का चुनाव किया

-सीएम के तौर पर हेमंत सोरेन की उम्मीदवारी ने विपक्षी कैडर को कारगर ढंग से प्रेरित किया

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More