आगरा: आबकारी निरीक्षक निलम्बित, प्रमुख सचिव ने दी चेतावनी

0

जनपद आगरा की आबकारी निरीक्षक नीलम के क्षेत्रान्तर्गत संचालित अनुज्ञापित दुकान से अवैध मदिरा की बरामदगी एवं इनके द्वारा आरोपी को बचाने का प्रयास करने तथा अवैध शराब के कारोबारियों को संरक्षण देने के आरोप में निलम्बित कर विभागीय कार्यवाही की संस्तुति की गयी है। यह जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव आबकारी संजय आर भूसरेड्डी ने बताया कि कोई भी विभागीय अधिकारी या कर्मचारी किसी भी अवैधानिक कार्यों में संलिप्त पाया गया, तो उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।

उन्होंने बताया कि जनपद आगरा में विगत 25 अगस्त, 2019 को जिला आबकारी अधिकारी, उप आबकारी आयुक्त तथा संयुक्त आबकारी आयुक्त द्वारा देशी शराब दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दुकान में उपलब्ध मदिरा के स्टाक की गहनता से जॉच करने पर पाया गया कि फाइटर ब्राण्ड की 27 पेटी तथा 25 पौवों के क्यूआरकोड स्केैन करने पर स्कैन नही हुए। उन्होंने बताया कि बॉक्स का बार कोड स्कैन करने पर विभिन्न सीएल-2 अनुज्ञापन के सम्बन्ध में सूचना प्रदर्शित हुयी तथा दुकान का नाम भी भिन्न प्रदर्शित हुआ। जिससे यह सिद्ध होता है कि अन्य दुकान से खाली गत्तों का प्रयोग कर नकली शराब पैक की गयी है।

यह भी पढ़ें: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बूथ सम्मेलन को किया संबोधित

उन्होंने बताया कि नकली अवैध मदिरा पर चस्पा लेबिल भी नियमानुसार नही था तथा सील कैप की बनावट में भी भिन्नता पायी गयी। भूसरेड्डी ने बताया कि अनुज्ञापी के विरूद्ध कार्यवाही हेतु क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक नीलम को इस प्रकरण में आबकारी अधिनियम की धारा-60(क) एवं भादसं की सुसंगत धाराओं में एफआईआरदर्ज कराकर अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, परन्तु उनके द्वारा उन धाराओं में एफआईआर दर्ज न कराकर अन्य सामान्य धाराओं में एफआईआर दर्ज करायी गयी। उन्होंने बताया कि इसके पश्चात सोशल मीडिया में एक ऑडियो क्लिप भी वायरल हुआ, जिसमें अनुज्ञापी एवं नीलम की आवाज प्रतीत हुयी। इस मामलें को गंभीरता से लेते हुए नीलम को निलम्बित कर दिया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More