घर में लगा है सदाबहार पौधा तो रोजाना कर लें ये काम, मिट जाएंगी समस्याएं

0

पेरिविंकल वर्ष भर खिलने वाला बारहमासी फूल है। इसे भारत में सदाबहार या सदासुहागन पौधे के नाम से जाना जाता है। पेरिविंकल सदा हरा भरा रहने वाला पौधा है और विभिन्न पर्यावरणीय परिस्थितियों में आसानी से बढ़ता है। इसे अधिक पानी की जरूरत नहीं पड़ती है। एक बार लगाए जाने के बाद, बारहमासी पौधे हर साल वापस आते हैं। चलिए जानते हैं घरों में मौजूद इस पौधे की विशेषता के बारे में…

एवरग्रीन यानी सदाबहार कहा जाने वाला पौधा हर किसी के घर में आसानी से मिल जाता है। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि सदाबहार का पौधा किसी वरदान से कम नही है। इस पौधे के फूल से लेकर पत्ती तक में आयुर्वेद छिपा हुआ है। सदाबहार के फूल कई बीमारियों को दूर करने में लाभदायक होते हैं। यह एक ऐसा पौधा है जो आयुर्वेदिक औषधि का बहुत बड़ा स्रोत है। खासतौर से महिलाओं के लिए तो यह पौधा किसी वरदान से कम नहीं है, जो उन्हें कई बीमारियों से छुटकारा दिला सकता है।

सदाबहार की पत्तियां बीपी में लाभकारी

ब्लड प्रेशर के मरीज के लिए यह पौधा बहुत ही लाभकारी है। जानकारों के मुताबिक, सदाबहार के पौधे की जड़ में अज्मलसिने नामक एल्कलॉइड पाया जाता है, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में सहायक होता है।

पत्तों का रस पीने से दूर होती है डायबिटीज

सदाबहार के पौधे में पाए जाने वाले एल्कलॉइड, पैंक्रियाज की बीटा सेल्स को मजबूत करता है, जिससे शरीर में इंसुलिन की सही मात्रा बनने लगती है। इसलिए, जिन व्यक्तियों को डायबिटीज की समस्या होती है। अगर वे सदाबहार के पत्ते के रस को पीते हैं, या इसकी पत्तियों को चबाकर खाते हैं, तो उनको डायबिटीज में लाभ मिलता है।

कैंसर से दिलाता है निजात

सदाबहार पौधे के पत्ते में कैंसर से बचने हेतु आवश्यक तत्व पाए जाते हैं। इसकी पत्तियों में विन्क्रिस्टिन और विंब्लास्टिन नामक एंजाइम पाए जाते हैं, जो कैंसर से बचने में मदद करते हैं। कैंसर के रोगियों को इसकी पत्तियों की चटनी बनाकर रेगुलर देने से मरीजों को फायदा होता है।

पत्तियों के लेप से खुजली होती है दूर

अगर किसी व्यक्ति को खुजली की समस्या होती है, और वह व्यक्ति सदाबहार की पत्तियों को पीसकर उस जगह पर लगाता है। जहां पर उसको खुजली हो रही है तो उसको खुजली की समस्या से आराम मिलता है।

इसके लेप से गायब होते हैं कील-मुहांसे

त्वचा में होने वाले कीलमुहांसों की समस्या को दूर करने में सदाबहार का पौधा बहुत ही उपयोगी होता है। सदाबहार के फूलों का रस निकालकर उसे त्वचा पर लगाने से कीलमुंहासे की समस्या जड़ से दूर हो जाती है।

पत्तियों के सेवन से पाचन रहता है ठीक

सदाबहार की पत्तियों का रस पीने से तंत्रिका तंत्र भी ठीक रहता है। इससे पूरी बॉडी के पार्ट्स सुचारु तरीके से काम करते हैं। इस पौधे की जड़ों की छाल का पावडर खाने से ब्लड प्रेशर की दिक्कत भी दूर होती है।

क्या कहते हैं आयुर्वेदिक विशेषज्ञ

आयुर्वेदिक विशेषज्ञों के अनुसार, सदाबहार के फूल और पत्तियों का इस्तेमाल ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है। अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं, तो सुबह के समय फूलों से बनी हर्बल चाय पी सकते हैं या अच्छे परिणामों के लिए इसकी 34 पत्तियों को चबा सकते हैं।

पूजा-घर के लिए भी है लाभकारी

सदबहार फूल शनि, राहु तथा केतु को शुभ बनानें में हमारी मदद करता हैं। इसके अलावा घर के पूर्व दिशा में सदाबहार फूल उगाने से घर के लोगो को मान सम्मान मिलता हैं। उपरोक्त बातें मान्यताओं पर आधारित हैं।

 

Also Read : योगी सरकार ने फिर बदला नाम!, प्रतापगढ़ का ‘मनगढ़’ हुआ ‘कृपालुधाम’, जानिए नाम बदलीकरण की वजह

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More