EPFO Interest Rates: PF पर अब मिलेगा शानदार रिटर्न, बढ़ी ब्याज दर

ईपीएफओ ने बढ़ाई ब्याज दर

0

EPFO Interest Rates: 2023 – 24 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) ने कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) अकाउंट के लिए ब्याज दरों को निर्धारित किया है. ईपीएफओ ने इस वित्त वर्ष करोड़ों कर्मचारियों की ब्याज दर में बढ़ोतरी की है.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि, कर्मचारियों को पहले की तुलना में 0.10 प्रतिशत अधिक भुगतान मिलेगा. इसका अर्थ है कि आपके पीएफ अकाउंट पर 8.25% की ब्याज दर अब मिलेगी. ईपीएफओ ने पिछले वर्ष 28 मार्च को 2022-23 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) खातों पर 8.15 प्रतिशत की ब्याज दर की घोषणा की है. वहीं, FY22 के लिए EPFo ने 8.10% का ब्याज दिया था.

सीबीटी में बढौतरी

PTI ने बताया कि, सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) EPFO के शीर्ष निर्णय लेने वाले निकाय, ने शनिवार को अपनी बैठक में 2023-24 के लिए EPF पर 8.25 प्रतिशत ब्याज दर देने का फैसला किया. 2023-24 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर को सहमति के लिए वित्त मंत्रालय को सीबीटी के फैसले के बाद भेजा जाएगा.

2022 घटी थी ईपीएफओ दर

ईपीएफओ ने मार्च 2022 में लगभग 7 करोड़ कर्मचारियों के लिए 2021-22 के लिए EPF पर ब्याज को घटाकर चार दशक के निचले स्तर 8.1 प्रतिशत कर दिया, जो 2020–2021 में 8.5 प्रतिशत था. ईपीएफ का ब्याज घटने के बाद 1977-78 के बाद से सबसे कम हो गया था. 1977-78 में ईपीएफ ब्याज दर 8 प्रतिशत थी. 2020-2021 के लिए सीबीटी ने ईपीएफ जमा पर 8.5 प्रतिशत ब्याज दर निर्धारित की है.

इस साल घटा था ब्याज दर

मार्च 2020 में, ईपीएफओ ने 2019-20 के लिए भविष्य निधि जमा (EPF Deposit) पर ब्याज दर को घटाकर 8.5 प्रतिशत कर दिया, जो 2018-19 के लिए 8.65 प्रतिशत था. यह सात साल का निचला स्तर था. 2016-17 और 2017-18 में, EPFO ने अपने ग्राहकों को 8.65 प्रतिशत ब्याज दर दी. वहीं 2015-16 में ब्याज दर 8.8 प्रतिशत से थोड़ी अधिक थी. इसके अलावा, 2013-14 और 2014-15 में ईपीएफओ ने 8.75 प्रतिशत ब्याज दर दी.

Also Read: RBI Policy: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, 6.5% ही रहेगी ब्याज दर

इतने कर्मचारी है रजिस्टर्ड

गौरतलब है कि, EPFO हर साल प्राइवेट क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों के पीएफ अकाउंट के तहत ब्याज दरों को घोषित करती है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में लगभग 7 करोड़ लोग शामिल हैं. ईपीएफओ के निर्णय के बाद वित्त मंत्रालय अंतिम निर्णय लेता है, कर्मचारी भविष्य निधि खाते पर प्रति वर्ष 31 मार्च को ब्याज मिलता है.

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More