‘IC814’ विवाद पर विराम ! हाईजैकर्स के नाम बदलेगा नेटफ्लिक्स…
नेटफ्लिक्स की वेबसीरिज ”IC814” को लेकर शुरू हुए विवाद अब विराम लग गया है, दरअसल, इस सीरिज में कंधार हाईजैक की कहानी दर्शायी गयी है. इसमें हाईजैकर्स नाम पर विवाद शुरू हुआ जो हिन्दू देवताओं पर रखे गए थे. इससे दर्शकों की भावनाएं आहत करने का आरोप लगा था. लेकिन एक लम्बे विवाद के बाद सूचना प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स की कंटेंट हेड मोनिक शेरगिल को तलब किया था, जिसके बाद कल चली 40 मिनट की मीटिंग के बाद इस विवाद पर बड़ा फैसला लिया गया है.
इसके साथ ही अब इस वेबसीरिज में हाईजैकर्स के नाम और कोड नेम दोनों को ही दर्शाया जाएगा. इस बात का खुलासा मोनिका ने प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि, ‘1999 में इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट 814 के हाइजैक से अनजान दर्शकों के फायदे के लिए, ओपनिंग डिस्क्लेमर को हाइजैकर्स के असल नाम और कोड नेम्स को शामिल करने के लिए अपडेट किया गया है.’
मोनिका ने कही ये बात
इसके आगे बोलते हुए नेटफ्लिक्स की कंटेट हेड मोनिका शेरगिल ने कहा है कि, ‘सीरीज में कोड नाम असल घटना के दौरान इस्तेमाल किए गए नामों को दिखाते हैं. भारत में कहानी कहने की एक समृद्ध संस्कृति है और हम इन कहानियों और उनके ऑथेंटिक रिप्रेजेंटेशन को शोकेस करने के लिए कमिटेड हैं. वहीं आपको बता दें कि, इस प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान मंच पर वेबसीरिज के निर्देशक अनुभव सिंहा और प्रोड्यूसर के साथ पूरी स्टार कॉस्ट भी नजर आई. इसमें पंकज कपूर, दीया मिर्जा, नसरूद्दीन शाह, कुमुद मिश्रा, विजय वर्मा, पत्रलेखा, मनोज पाहवा और पूजा गौर सभी मौजूद रहें.
क्या है ”IC814” विवाद?
दरअसल, हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुए वेब सीरिज ”IC814” साल 1999 में हुए कंधार हाईजैक पर आधारित है. जिसमें 24 दिसंबर 1999 को काठमांडू से उड़ान भरने के 40 मिनट बाद विमान IC-814 का पांच आतंकवादियों ने अपहरण कर लिया था. उस अपहरण का उद्देश्य भारत की जेल में कैद आतंकियों को छुड़ाना था. लेकिन इस सीरिज पर आरोप लग रहे हैं कि इस सीरिज में इस्लामी आतंकियों के कुकृत्य को छिपाने का प्रयास किया जा रहा है. इतना ही नहीं आतंकियों को देवी-देवताओं के नाम देकर हिन्दुओं को बदनाम करने की साजिश की जा रही है.
बता दें कि, इस हाईजैक के बाद भारत को अपने लोगों को बचाने के लिए मजबूरन जैश ए मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर समेत तीन आतंकियों को रिहा करना पड़ा था. जिन आतंकियों ने प्लेन हाईजैक किया था वो सभी मुस्लिम थे और उनके नाम इब्राहिम अख्तर, शाहिद अख्तर, सन्नी अहमद, ज़हूर मिस्त्री और शाकिर थे. लेकिन इस वेब सीरिज में उनक सभी के नाम बदलकर बर्गर, चीफ, शंकर और भोला रख दिए गए हैं. ऐसे में यह बॉलीवुड ने एक घिनौना हरकत कर दी थी.
Also Read: तलाक नहीं मांग सकता पतिः SC
सोमवार को सूचना मंत्रालय ने मोनिका को किया था तलब
“आईसी 814: द कंधार हाईजैक” में बढ़ती कंट्रोवर्सी ने सरकार का ध्यान खींचा, जिससे आईबी मिनिस्ट्री ने नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल को इस मामले पर नोटिस भेजकर तलब किया था. बीते मंगलवार को मोनिका शेरगिल ने आईबी के सचिव संजय जाजू से मुलाकात की थी. जाजू के दफ्तर में ये बैठक लगभग चालीस मिनट तक चली, जिसमें ऐसे विषयों से निपटने में संवेदनशील होने की जरूरत बताई गई. एक वरिष्ठ अधिकारी ने वेब सीरीज में आतंकवादियों के चित्रण पर चिंता जताते हुए कहा कि, किसी को भी देश की भावनाओं से खेलने का अधिकार नहीं है.