सराफा व्यवसायी के कर्मियों ने साजिश रचकर लुटवाया करोड़ों का गहना, पुलिस ने पांच को दबोचा

0

उत्तर प्रदेश के मेरठ के डायमंड कारोबारी के दो कर्मचारियों से सहारनपुर के नागल में गुरुवार देर रात दो बाइक सवार चार बदमाश 3.50 करोड़ रुपये के हीरे के जेवरात लूटकर फरार हो गए. इसके पूर्व लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने दोनों कर्मियों पर हमला कर उन्हें घायल भी कर दिया. दूसरी ओर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर इस लूटकांड का पर्दाफाश कर पांच आरोपितों को दबोच लिया. पुलिस के अनुसार फर्जी लूट की घटना को अंजाम देने की साजिश रचकर जेवरात हड़पने की रही.

मेरठ निवासी प्रदीप अग्रवाल के बेटे प्रियांक अग्रवाल का शहर में अटायर डायमंड के नाम से थोक का कारोबार है. उनके पिता प्रदीप अग्रवाल मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं. गुरुवार को प्रियांक अग्रवाल का कर्मचारी सत्यम शर्मा कार चालक तरूण के साथ अंबाला से जेवरात लेकर लौट रहा था. रास्ते में सहारनपुर में उसने एक सर्राफ से डेढ़ लाख रुपये लिए.

पिस्टल की बट से किया हमला

बताया गया कि रात करीब नौ बजे इनकी कार सहारनपुर के नागल थाना क्षेत्र के लखनौर गांव के पास पहुंची तो दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया. कार का शीशा तोड़कर बदमाशों ने सत्यम से जेवरात से भरा बैग लूटने का प्रयास किया. विरोध करने पर दोनों के सिर में पिस्टल की बट मारकर घायल कर दिया और बैग लूटकर फरार हो गए.

बैग में थे 3.50 करोड़ के जेवरात और नकदी

इस मामले में बताया गया कि पिस्टल की बट से किए गए हमले में सिर में चोट लगने से दोनों कार में बेहोश हो गए. रात 11 बजे उन्हें होश आया तो उन्होंने प्रियांक अग्रवाल को लूट की जानकारी दी. प्रियांक ने तत्काल पुलिस को सूचित किया. आनन फानन एसएसपी रोहित सजवाण, एसपी देहात और सीओ भारी फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे. पुलिस को जानकारी दी गई की बैग में लगभग 3.50 करोड़ के तैयार डायमंड के जेवरात और कुछ नकद थे.

पुलिस ने इस तरह बरामद किया माल…

बता दें कि इस लूटकांड की घटना के कुछ ही देर बाद पुलिस ने पूरे मामले का राजफाश कर जहां लूटा गया माल बरामद कर लिया वहीं पांच आरोपितों को दबोच भी लिया. इसके पूर्व पुलिस ने दोनों कर्मचारियों से अलग-अलग घटना के बाबत पूछताछ की. जब दोनों के बयान नहीं मिले तो पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए अपनी कारवाई शुरू की. इसके बाद दोनों टूट गए. सत्यम ने कबूल किया कि ज्वैलरी वाला बैग उसने अपने साले को मेरठ में दे दिया था तथा लूट की फर्जी कहानी गढ़कर दो अन्य साथियों के साथ जेवरात हड़पने की साजिश रची थी. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर इनके तीन अन्य साथियों को मेरठ से दबोच लिया जिनके पास से सारा सामान बरामद हो गया.

केजरीवाल की जमानत याचिका का किया विरोध, हाईकोर्ट ने CBI को दी नोटिस

बैग में मिला सामान..

बता दें कि बरामद बैग में जो सामान मिला है उसमें 36 हार, 20 कंगन, 52 अंगूठियां, सात कंगन, 32 पेंडेंट, 153 अंगूठियां, 73 झुमके और 42 मंगलसूत्र थे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More