जसमीत नहीं तो अब कौन संभालेगा डेरा की कमान…

0

गुरमीत राम रहीम पर कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें सात साल तक की सजा (punished) होनी तो तय ही है। ऐसे में बड़ा सवाल ये उठता है कि देश विदेश तक फैला बाबा का ये साम्राज्य उनकी गैर हाजिरी में कौन सम्भालेगा? इस बात का अंदेशा पहले ही था लेकिन अब चर्चा इस बात की हो रही है कि डेरा के अरबों की प्रॉपर्टी अब किसके नाम होगी। हालांकि फैसले के बाद हुए बवाल से नाराज कोर्ट ने डेरा की संपत्तियों को जब्त करने का ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। लेकिन, फिर भी यह जानना जरूरी है कि गुरमीत राम रहीम के जेल जाने के बाद अब डेरा की सत्ता किसके साथ होगी।

जसमीत नहीं तो अब डेरा की कमान कौन संभालेगा

कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि गुरमीत के बाद डेरा सच्चा सौदा की बागडोर उनके बेटे जसमीत सिंह इंसा संभालेंगे। बताया जाता है कि गुरमीत ने 2007 में जसमीत इंसा को अपना उत्तराधिकारी बनाने की घोषणा की थी जब सीबीआई ने गुरमीत के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। लेकिन ऐसा होना इतना आसान नहीं है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है डेरा का एक नियम। नियम के मुताबिक डेरा का अगला प्रमुख मौजूदा प्रमुख के परिवार या खानदान से नहीं हो सकता है। यहां आपको यह भी बता दें कि जसमीत के अलावा गुरमीत की दो बेटियां भी हैं।

read more : जियोनी इंडिया ने ए1 लाइट लांच किया

जसमीत नहीं तो अब डेरा की कमान कौन संभालेगा

बाबा की एक तीसरी बेटी भी है, हनीप्रीत इंसा, इनको गुरमीत ने गोद लिया था। अब सवाल गहराता है कि अगर जसमीत नहीं तो अब डेरा की कमान कौन संभालेगा। फिलहाल डेरा प्रमुख के तौर पर सभी की आंखें 35 साल की गुरु ब्रह्मचारी विपसना पर टिकी हुई हैं। विपसना डेरा में दूसरे स्थान पर मानी जाती हैं। वे ही हैं जिनके पास अपनी ओर से चीजों पर फैसला करने का एकमात्र अधिकार है। विपसना के अलावा डेरा में एक नाम और है जो मौजूदा डेरा प्रमुख गुरमीत का करीबी और वफादार माना जाता है। 35 साल की हनीप्रीत को विपसना के टक्कर में देखा जा रहा है।

हनीप्रीत गुरमीत राम रहीम की सभी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं

हनीप्रीत भी विपसना की तरह ही गुरु ब्रह्मचारी हैं। वो 7 पिछले सात सालों से डेरा प्रमुख के साथ हैं और उनकी खास मानी जाती हैं। हनीप्रीत गुरमीत राम रहीम की सभी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। अगर डेरा प्रमुख अपनी सहमति देते हैं तो हनीप्रीत भी सत्ता संभाल सकती हैं। यहां यह भी बता दें कि हनीप्रीत इंसा गुरमीत राम रहीम की गोद ली हुई बेटी हैं। इस वजह से इनकी नियुक्ति में डेरा प्रमुख के चयन का ऊपर लिखा परिवार वाला नियम भी आड़े नहीं आता है। हनीप्रीत का पलड़ा इसलिए भी भारी माना जा रहा है क्योंकि वे शुक्रवार को गुरमीत के जेल जाते वक्त भी उनके साथ थीं और उनका सामान लेकर उनके साथ चल रही थीं।

सामाजिक सेवा परियोजनाओं का संचालन करती हैं विपसना

विपसना ने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई डेरा द्वारा चलाए जाने वाले गर्ल्स कॉलेज से ही पूरी की है। विपसना डेरा द्वारा संचालित सामाजिक सेवा परियोजनाओं का संचालन करती हैं। जिनमें सेनाओं के लिए रक्तदान शिविर और असहाय और गरीब भक्तों के लिए समर्पित योजनाएं भी शामिल हैं।गुरमीत राम रहीम साध्वी यौन शोषण मामले में दोषी करार दिए जा चुके हैं। पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत का फैसला डेरा प्रमुख के खिलाफ आने के बाद उनके समर्थकों ने पंजाब और हरियाणा के साथ-साथ कई राज्यों में हंगामा किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More