14 साल का बच्चा बना सॉफ्टवेयर इंजीनियर, एलन मस्क की SpaceX ने दी जॉब
आमतौर पर 14 साल की उम्र बच्चों के खेलने-कूदने और पढ़ने-लिखने की उम्र होती है। इन उम्र के बच्चों को नौकरी या अन्य काम पर भेजना कानूनी तौर पर भी गलत माना गया है। लेकिन रविवार को एलन मस्क की SpaceX ने एक 14 वर्षीय बच्चे कैरन को जॉब ऑफर की है। कंपनी ने कैरन नाम के इस बच्चे को सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर नियुक्त किया है। कैरन आज से 7 दिन बाद सांता क्लारा यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग विषय से ग्रेजुएट हो जाएंगा। कम उम्र में नाबालिग बच्चे को इतनी बड़ी जॉब मिलने के बाद सोशल मीडिया पर कैरन की खूब चर्चा हो रही है। लोग कैरन के टैलेंट व अचीवमेंट की तारीफें कर रहे हैं तो कुछ लोग कैरन का बचपन खोने का अफसोस भी जता रहे हैं। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि कौन है कैरन, जिसने 14 साल की उम्र में ही इंजीनिरिंग की पढ़ाई पूरी कर ली है।
14 साल की उम्र में बड़ी अचीवमेंट हासिल करने वाला ये बच्चा कैरन काजी है, जो अमेरिका के कैलिफोर्निया का रहने वाला है। कैरन काजा अपनी उम्र की तुलना में बाकी बच्चों से बिल्कुल अलग है। कैरन काजी का जन्म 27 जनवरी 2009 में अमेरिका के सन प्रैंसिस्को में हुआ था। कैरन के पिता का नाम मुस्ताहिद काजी है, जो पूर्व रसायनिक इंजीनियर हैं। कैरन की माता का नाम जूलिया काजी है। कैरन ने 9 साल की उम्र में लास पोसिटास कॉलेज से स्कूलिंग की है। अब 14 साल की उम्र में कैरन सांता क्लारा यूनिवर्सिटी से इंजीनिरिंग से ग्रेजुएशन पूरा करने जा रहे हैं।
बड़ों से भी टैलेंटेड है कैरन
कैरन कितने टैलेंटेड है, ये इसी बात से समझा जा सकता है कि दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की कंपनी SpaceX ने उसे जॉब दी है। एलन मस्क की कंपनी में काम करने के लिए लोग सालों इंतजार करते हैं, फिर भी मौका नही मिल पाता। लेकिन कैरन को ये मौका महज 14 साल की उम्र में ही मिल गया है। जिस उम्र में बच्चे खिलौने से खेलते हैं, उस उम्र में कैरन कंप्यूटर पर बड़े-बड़ों के काम चुटिकियों में कर लेता है। कैरन ने इतनी कम उम्र में ही सफलता हासिल कर ली है, उसका टैलेंट देख हर कोई हैरान है। कैरन इतने टैलेंटेड है, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि वो अगले हफ्ते ग्रेजुएशन पूरी कर लेगा।
अगले हफ्ते ग्रेजुएट हो जाएंगे कैरन
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, कैरन अगले हफ्ते सांता क्लारा यूनिवर्सिटी से सॉफ्टवेयर इंजीनियर विषय से अपनी ग्रेजुएशन पूरी करेगा। यूनिवर्सिटी से डिग्री हासिल करने वाला वो सबसे कम उम्र का बच्चा है। अगले महीने वो SpaceX में नौकरी शुरू कर देगा। कैरन कंप्युटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त करेगा। इसी के बूते उस स्पेसक्राफ्ट बनाने वाली कंपनी SpaceX ने नौकरी दी है। उसके परिवार का कहना है कि वो हमेशा से ही बाकी बच्चों से अलग रहा है। कैरन ने नौ साल की उम्र में ही अपनी स्कूली शिक्षा पूरी कर ली थी। कैरन ने कम उम्र में ही अपनी कक्षा में अधिक मार्क्स के साथ उत्तीर्ण होकर कई अवार्ड भी जीते हैं।
दो साल की उम्र में फटाफट बोलता था कैरन
कैरन जब दो साल के थे, तभी उनके माता-पिता को यह पता चल गया था कि उनका बच्चा कोई नॉर्मल बच्चा नहीं है, बल्कि बहुत प्रतिभाशाली और होनहार है। ऐसा उन्हें इसलिए भी लगा, क्योंकि वो छोटेपन में ही पूरे-पूरे वाक्य बोल लिया करते थे। अपने स्कूल में टीचर्स को उन सारी खबरों के बारे में फटाफट बता दिया करते थे, जो उन्होंने सुबह रेडियो पर सुनी होती थीं। मालूम हो कि ‘स्टारलिंक’ स्पेसएक्स की एक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस है।
कैरन में है तुरंत सीखने की क्षमता
बच्चे का कहना है, ‘तीसरी कक्षा के दौरान ही मेरे टीचर्स, पैरेंट्स और बाल रोग विशेषज्ञ को ये पता चल गया था कि मेरी तुरंत सीखने की क्षमता के लिए मेन स्ट्रीम एजुकेशन एक सही रास्ता नहीं है।’ परिवार को पता चला कि उसका IQ काफी ज्यादा है. उसमें इमोशनल इंटेलीजेंस भी है। जिससे वो बाकी बच्चों से अधिक परिपक्व है। उसे 9 साल की उम्र में लास पोसीटास कम्युनिटी कॉलेज भेजा गया। फिर 11 साल की उम्र में यूनिवर्सिटी।
पढ़ाई को इंजॉय करते हैं कैरन
कैरन का कहना है कि उसे कॉलेज में पढ़ाई करने में काफी आनंद मिला. उसने इंटेल लैब्स में इंटर्न के तौर पर भी काम किया है. जहां लोगों का कहना है कि कैरन ने अपना बचपन खो दिया है। तो वहीं उसका कहना है कि ऐसा कुछ नहीं है। बल्कि वो इतने बडे़ अवसरों की सराहना करता है। उसका कहना है, ‘मैं एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में SpaceX से जुड़ रहा हूं।’ कैरन अपनी मां के साथ एक अपार्टमेंट में रहता है। अब जुलाई में SpaceX की स्टारलिंक टीम के साथ नौकरी शुरू करने के लिए वो वाशिंगटन शिफ्ट होने की तैयारी कर रहा है।
Also Read : अमेजन जंगल में जिंदा मिले 4 बच्चे, 40 दिनों तक बच्चों को जंगल ने पाला, कुत्ता बना था साथी
Also Read : 3 दिनों में बढ़ जाएगा बिपारजॉय चक्रवात, 12-14 जून को हाई अलर्ट, जानिए बिपारजॉय है कितना घातक