पीएम के संसदीय कार्यालय पहुंचे बिजली संविदाकर्मी संघ के लोग
कहा-निजी कम्पनी ने किया है 16 करोड़ का घोटाला, इसकी जांच कराई जाय
वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के जवाहर नगर एक्सटेंशन प्रधानमंत्री के जनसंपर्क कार्यालय पर शनिवार को पूर्वांचल विद्युत संविदा मजदूर संघ के दर्जनों लोग पहुंचे और अपनी मांगों से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा. इस दौरान उन्होंने नारेबाजी भी की.
Also Read: श्रीकाशी विश्वनाथ के नेमी दर्शनार्थी पहुंचे पीएम के संसदीय कार्यालय, सौंपा ज्ञापन
पूर्वांचल विद्युत संविदा मजदूर संघ के महामंत्री राजेश कुमार सिंह ने कहा कि हम सभी लोग प्रधानमंत्री की जनसंपर्क कार्यालय बड़ी उम्मीद लेकर पहुंचे हैं. कहाकि पावर कॉरपोरेशन की ओर से बहुत गड़बड़ियां की जा रही हैं. मीटर रीडरों का चार महीने का वेतन और 32 महीने का इपीएफ घोटाला स्टर्लिंग कंपनी द्वारा किया गया है. घोटाले की रकम 16 करोड रुपए है. हमलोग इसकी जांच की मांग करते हैं.
संकट में है मजदूरों का भविष्य
इसके कारण मजदूरों के भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. हम मजदूरों के सामाजिक सुरक्षा और सामाजिक न्याय के लिए आंदोलन करते रहेंगे. उन्होंने कहाकि अपनी मांगों को लेकर 23 मार्च 2023 में जो कर्मचारी हड़ताल कर रहे थे उन्हें जो निकल दिया गया. उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया और जो हड़ताल में शामिल नहीं थे उन्हें भी निकाल दिया गया. डीएम एसडीएम और तहसीलदार से पुष्टि कराए जाने के बाद भी महाप्रबंधक ने उन्हें नौकरी पर नहीं रखा. उनके 104 साथियों को नौकरी से निकाला गया है. तमाम साक्ष्य और वस्तुस्थिति स्पष्ट करने के बाद भी उन्हें अब तक नौकरी पर नहीं रखा गया. उन्होंने कहाकि इन मजदूरों को वापस नौकरी पर रखा जाय. अगर हमारीं मांगें नहीं मानी गईं तो हम लोग मजदूर संघ के बैनर तले उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.