पूरी तरह से डूबे हुए बिजनेस को फिर से शुरू कर रचा इतिहास, आज है 450 करोड़ का टर्नओवर

0

जिंदगी में वहीं इंसान सफलता की सीढ़ियां चढ़ता है जो कबी अपनी असफलताओं से निराश होकर रुकता नहीं है। और अपनी मंजिल पाने के लिए असफलता के बाद दोगुनी रफ्तार से आगे बढ़ता है। और साथ ही ये भी विश्लेषण करता है कि आखिर उसकी मेहनत में ऐसी कैन सी कमी रह गई जो सफलता  नहीं मिली। कुछ लोग जिंदगी में सपलता पाने के लिए प्रयास तो करते है लेकिन सही दिशा और मार्गदर्शन न होने की वजह से सफलता के करीब पहुंच कर भी असफल हो जातेहैं।

कुछ ऐसी ही कहानी है हमारे आज के इस लेख में जिनकी पहुंच आज देश-दुनिया के हर घर तक है। आपको शायद ये मजाक लग रहा होगा लेकिन हकीकत यही है। दरअसल हम बात कर रहे हैं इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली कंपनी एंकर के मुखिया की। जिन्होंने बिजनेस के शुरुआत में वो दौर देखा है जब उनकी कंपनी पूरी तरह से डूब गई थी।

और दूर-दूर तक उन्हें कुछ भी समझ नहीं  रहा था। तभी उनके दिमाग में एक नया आइडिया आया कि कुछ ऐसा किया जाए जिससे कम लागत में अच्छा व्यापर हो सके। इसी सोच के साथ उन्होंने एंकर नाम से स्विच बनाने का काम शुरु कर दिया।

पहले तो उन्हें अपने इस व्यापार को दुकानदारों तक पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत करनी थी और दुकानदारों का विश्वास जीतना सबसे मुश्किल काम था। लेकिन दामजी भाई ने अपनी कड़ी मेहनत  और लगन के दम पर दुकानदारों  के विश्वास को जीतने में कामयाब हो गए और देखते ही देखते उनका बिजनेस बढ़ने लगा।

कुछ ही सालों में उनके इस बिजनेस को जैसे पंख लग गए और महज 8 सालों में ही दामजी भाई का बिजनेस 1100 करोड़ के पार पहुंच गया। आप को जानकर हैरानी होगी कि आज दुनिया में प्रतिदिन एंकरवाला कंपनी 4 लाख स्विच प्रतिदिन सेल करती है।

Also read : इस एसडीएम के जज्बे को आप भी करेंगे सलाम, जब जानेंगे इनके किस्से

बता दें कि देश की जानीमानी कंपनी बनने के बाद दामजी भाई ने कुछ और करने की सोची और इसी कड़ी में उन्होंने एंकर का सौदा जापानी कंपनी पैनासोनिक के हाथो में दे दिया। और खुद एफएमसीजी सेक्टर में कदम रख दिया।

साथ ही इंसानों के दैनिक इस्तेमाल की चीजों को बनाने लगे। और देखते ही देखते इन्होंने इस सेक्टर में भी बाजी मारने में कामयाब हो गए। आज कंपनी का सालाना टर्नओवर करीब 450 करोड़ के ऊपर है।

(आप journalistcafe को फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More