Election Phase 1 Voting: वोटिंग के दौरान मणिपुर में फायरिंग, तीन गंभीर रूप से जख्मी

देखें 11 बजे तक के वोटिंग रूझान

0

Election Phase 1 Voting: 2024 के लोकसभा चुनावों के पहले चरण के मतदान की प्रक्रिया जारी है. इस बार लोकसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न हो रहा है. ऐसे में आज पहले चरण का मतदान किया जा रहा है. देश के 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान किया जा रहा है. ऐसे में उत्तर प्रदेश में शुक्रवार सुबह 7 बजे से आठ लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. मतदाताओं में वोटिंग को लेकर बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी बीच मणिपुर के एक पोलिंग बूथ से फायरिंग की खबर सामने आयी है, जिसमें तीन लोगों के गंभीर रूप जख्मी होने की भी बात कही जा रही है.

मणिपुल में पोलिंग बूथ पर फायरिंग

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान के दौरान मणिपुर में एक मतदान केंद्र पर फायरिंग की गई है. मतदान केंद्र पर हुई इस फायरिंग की चपेट में आने से तीन मतदाता गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. बताया जा रहा है कि, यह पूरी घटना मणिपुर के जिला थमनपोकली केंद्र पर हुआ है. इसके साथ ही आपको बता दें कि, आज मणिपुर में दो सीटों पर मतदान किया जा रहा है. आउटर मणिपुर में हिंसा प्रभावित इलाकों में कुछ बूथों पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को भी वोटिंग होगी.

शुक्रवार सुबह 9 बजे तक, जातीय हिंसा प्रभावित मणिपुर की दो लोकसभा सीटों पर लगभग 12.6 प्रतिशत मतदाताओं ने अपना वोट डाला. मतदान के पहले दो घंटों में इनर मणिपुर सीट पर 13.82% मतदान हुआ जबकि बाहर मणिपुर में 11.57% मतदान हुआ था.

नवादा में वोटिंग बहिष्कार

सुबह 11.30 बजे तक बिहार में नवादा के दनिया कौआकोल मतदान केंद्र पर कोई मतदाता नहीं पहुंचा. बूथ को स्थानांतरित करने के विरोध में यहां के मतदाताओं ने अपना वोट देने से इनकार कर दिया है. नवादा में बूथ 234 से एक सैनिक की एसएलआर रायफल और 20 गोलियां चोरी हो गईं.

Also Read: EC Guidelines Heatwave: भीषण गर्मी से बचाव के लिए वोटिंग बूथ पर दी जा रही ये सुविधाएं ….

11 बजे तक इतने प्रतिशत हुई वोटिंग

उधर 11 बजे तक के वोटिंग रूझान में सबसे ज्यादा वोटिंग बंगाल में 33.56 प्रतिशत की गयी है, वहीं कुल मतदान की बात करें तो, 24.93 प्रतिशत वोटिंग की गयी है. इसके पूर्व सुबह नौ बजे तक के वोटिंग के रुझान में भी सबसे ज्यादा वोटिंग प्रतिशत बंगाल में दर्ज किया गया था. यहां 15.09 प्रतिशत तक वोटिंग हो गयी थी. बाकि देखे पूरी लिस्ट ….

 

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More