धड़कन की यादो को फिर से ताजा करेगी ये फिल्म……..
अभिनेता उपेन पटेल की अगली फिल्म ‘एक हसीना थी एक दीवाना था’ की तुलना 2000 की हिट फिल्म ‘धड़कन’ से की जा रही है। वहीं अभिनेता का कहना है कि यह खूबसूरत संगीत के साथ नए विषय पर आधारित फिल्म है। ‘धड़कन’ त्रिकोणीय प्रेम कहानी पर आधारित थी। इसमें सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा जैसे सितारे प्रमुख भूमिका में थे।
Also read: इस हॉलीवुड अभिनेत्री को पसंद हैं भारतीय फिल्में
सुनील दर्शन द्वारा निर्देशित नई रोमांटिक संगीतमयी फिल्म के बारे में उपेन ने कहा, “जब मैंने फिल्म की पटकथा पढ़ी तो मुझे पता था कि मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनना है। मैं व्यावसायिक फिल्में देखकर बड़ा हुआ हूं और इसमें संगीत से लेकर ड्रामा, एक्शन और भावनाओं के साथ सब कुछ है।”
उन्होंने कहा, “अफवाह है कि यह फिल्म ‘धड़कन’ से प्रेरित है। मेरे लिए और नई पीढ़ी के लिए यह सुंदर संगीत के साथ एक ताजा विषय पर आधारित है।” यह फिल्म 30 जून को रिलीज होगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)