वीडियो: 'पद्मावती' का नया गाना 'एक दिल एक जान' रिलीज
विवादों में फंसी डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ का नया गाना ‘एक दिल एक जान’ रिलीज कर दिया गया है। पूरा गाना महारानी पद्मीनी और महाराजा रावल रत्न सिंह पर फिल्माया गया है। इसमें उनकी इंटेंस केमेस्ट्री दिखाई गई है।
ALSO READ : राम’ के दौर में अखिलेश यादव ने बनवाई कृष्ण की प्रतिमा
चेहरे पर भाव काफी साफ दिख रहे हैं
इसके साथ ही गाने में ये भी दिखाया गया है कि जब राजा युद्ध के मैदान में रण के लिए जाते थे तो कैसे रानी दिल पर पत्थर रख कर उनका राजतिलक कर विदा करती थीं। गाने में दीपिका के चेहरे पर भाव काफी साफ दिख रहे हैं जिन्हें देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म में दीपिका ने किरदार को पर्दे पर बखूबी उकेरा है। वहीं शाहिद कपूर भी रोल के साथ पूरा इंसाफ करते नजर आ रहे हैं।
also read : जयंत सिन्हा की जांच करें पर जय शाह की भी जांच हो: यशवंत
खिलजी का अहम रोल निभाते नजर आने वाले हैं
इससे पहले फिल्म का पहला गाना ‘घूमर’ रिलीज कर दिया गया है। जहां एक तबका फिल्म के विरोध में उतारू है वहीं अभी तक देखा जाए तो फिल्म के ट्रेलर, पोस्टर और गाने को दर्शकों ने काफी बढ़िया रिस्पॉन्स दिया है। ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म में शाहिद और दीपिका के साथ रणवीर सिंह भी अलाउद्दीन खिलजी का अहम रोल निभाते नजर आने वाले हैं।
(साभार – एबीपी न्यूज)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)