Eid-Ul-Fitr 2025: ईद का त्यौहार आज, क्या है इसका महत्त्व

Eid-Ul-Fitr 2025: देश में रमजान का पवित्र महीना ख़त्म होने के बाद आज देशभर में ईद का त्यौहार मनाया जा रहा है. यह त्योहार आपसी भाईचारे, दान और खुशियों का प्रतीक है. यह त्योहार रमजान के पूरे महीने रोजा रखने के बाद आता है, जो संयम, इबादत और आत्मशुद्धि का महीना होता है. इस दिन सुबह नमाज पढ़ी जाती है जिसमें लोग एक साथ अल्लाह से दुआ करते हैं.

2 मार्च से शुरू हुए थे रमजान…

बता दें कि इस बार रमजान का पवित्र महीना 2 मार्च से शुरू हुआ था और 30 मार्च को ईद का चांद दिखा. इसके चलते आज पूरे देश में ईद का त्यौहार बड़े धूम- धाम से मनाया जा रहा है. लोग एक दूसरे के गले मिलकर ईद की दिली मुबारक बाद देते हैं. ईद को मीठी ईद भी कहा जाता है क्योंकि इस दिन सेवइयां और अन्य मीठी चीजें बनती है.

जानें क्या है इस त्यौहार का महत्त्व…

अगर इस त्यौहार के महत्त्व की बात करें तो इस्लामिक मान्यता के अनुसार, रमजान के महीने में ही पहली बार हजरत मुहम्मद साहब को पवित्र कुरान का ज्ञान प्राप्त हुआ था. इस्लाम के इतिहास में बद्र की लड़ाई को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है, जिसमें पैगंबर मोहम्मद और उनके अनुयायियों ने विजय प्राप्त की थी. इसी ख़ुशी में ईद-उल-फितर का आयोजन किया गया.

ALSO READ : Railway incident: रेल इतिहास के बड़े हादसे, जिसमें गई हजारों जान…

क्यों मनाया जाता है ईद-उल-फितर का त्योहार

इस्लाम धर्म के अनुयायियों का मानना है कि रमजान के पवित्र महीने में जो लोग सच्चे दिल से रोज़ा रखते हैं, उन पर अल्लाह की रहमत बरसती है. वे इस विशेष अवसर और उपवास रखने की शक्ति प्रदान करने के लिए अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हैं.

ALSO READ : मणिपुर- नागालैंड में 6 महीने बढ़ा AFSPA, गृह मंत्रालय का आदेश

इस दिन की शुरुआत सुबह की विशेष नमाज से होती है, जिसके बाद लोग अपने परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों को ईद की मुबारकबाद देते हैं. अल्लाह की इस अनमोल नेमत को ईद-उल-फितर के रूप में जाना जाता है. यह त्यौहार न केवल भारत बल्कि दुनिया भर में हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया जाता है जहां मुस्लिम समुदाय के लोग रहते हैं.