अभिनेत्री एंजेलिना ने की मानवाधिकारों की वकालत
संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायोग (यूएनसीएचआर) की विशेष दूत हॉलावुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली ने बच्चों से अपील की है कि वे वैश्विक मानवाधिकारों के लिए संघर्ष में बड़ों की मदद करें। जोली ने सोमवार रात को रॉयल अल्बर्ट हॉल में एक प्रस्तुति के दौरान यह टिप्पणी की, जिसे विश्व मानव अधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल और चिकेनशेड थिएटर के बीच हुई एक परियोजना के हिस्से के रूप में 600 से ज्यादा बच्चों ने पेश किया।
Also Read: एक ऐसा शहर, जहां कुत्ता बनता है मेयर
जोली ने एक वीडियो क्लिप में कहा, “बच्चों हमें आपकी जरूरत है। हम सबको आपकी जरूरत है। हम बड़े आजकल थोड़ा खो गए हैं, हम चाहते हैं कि सबकुछ हमारे नियंत्रण में लाने में हमारी मदद करें। यदि ऐसा हो तो बहुत अच्छा होगा।” उन्होंने कहा, “बच्चों के अधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र का कन्वेंशन आपके लिए पवित्र किताब की तरह है। अगर आप इसमें दक्ष हो गए तो कोई भी आपके साथ चालाकी नहीं कर सकेगा और आप उन उन कानूनों और अधिकारों के जरिए उन बड़ों को समझा सकते हैं, जो सुनते नहीं हैं।”
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)