महंगाई की मार ! 4 किलोमीटर के लिए चुकाने पड़े 4 हजार रुपये…

0

तकनीकी की दौर में हर समस्या का समाधान निकाल दिया है , हर सफर के लिए अब आपकी खुद की टैक्सी तैयार रहती है । लेकिन जिस सुविधा को सुविधा पाने के लिए इस्तेमाल करते हो वही हमारी असुविधा बन जाए तो क्या हो ? कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक पेसेंजर को UBER और Ola की कैब सर्विस को लेना भारी पड़ गया । दरअसल, अपने घर से तकरीबन 4 किलोमीटर की दूरी तय कर लेने के लिए एक युवक ने कैब बुक कराई थी। राइड तय करने के बाद पेसेंजर को इस 4 किलोमीटर की राइड के लिए 52 अमेरिकी डॉलर यानी तकरीबन 4,294 रुपये चुकाने पड़े । कैब की लूट का यह मामला तेजी से सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने के बाद हाल ही में इसको लेकर UBER CEO दाला खोस्रोशाही ने सफाई भी दी है ।

also read :  पाक ने दिखाए अपने रंग, अब भारत लौटना चाहती है अंजू !

उबर के सीईओ ने किराये को ठहराया उचित

एक इंटरव्यू के दौरान जब उबर के सीईओ इस मामले को लेकर सवाल किया गया तो उन्होने कहा कि, टाउन न्यूयॉर्क सिटी अपार्टमेंट से एक छोटी सी यात्रा के लिए 4 हजार रुपये से अधिक का किराया देना पड़। इसके बाद किराए की स्लिप देखकर उबर सीईओ हैरान रह गए। फिर उन्होंने इस पर सफाई भी दी । इस किराए को सही ठहराया और इसके पीछे की वजह को भी बताया. उनका कहना है कि किराया बढ़ाना उबर के हाथ में नहीं है. इकोनॉमी महंगाई से जूझ रही है और उन्होंने बताया है कि हर एक चीज महंगी हो रही है। एक जानकारी में बताया है कि 2018 से 2022 तक, करीब चार साल में किराए में 80 प्रतिशत तक का इजाफा किया।

also read : Film क्लैश पर दम तोड़ती फिल्में, फिर भी लापरवाह फिल्म इंडस्ट्री..

भारत भी है प्रभावित

अमेरिका ही नहीं बल्कि भारत भी कैब कंपनियों की बढते किराये की मार झेल रहा है । भारत में मानसून सीजन ,त्यौहार या फिर आफिस की समय पर अक्सर कैब कंपनियों के किराए में इजाफा देखने को मिलता है । इसके अलावा भारत की मेट्रो सिटी में 5-6 किलोमीटर की दूरी के लिए पेसेंजर को 300 से 400 तक का किराया देना पड़ता है ।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More