Gadar 2 Review : 22 साल बाद लौटा तारा सिंह तो फैंस बोले- बैकडेटेड फीलिंग, जानिए कमाई का हाल

0

आज देश भर के सिनेमाघरों में सनी देओल के फैंस का इंतजार खत्म हो गया। धमाकेदार डायलॉग्स और 22 साल पुरानी प्रेम कथा के साथ गदर 2 आज रिलीज कर दी गई। फिल्म गदर 2 की रिलीज के बाद से ही फिल्म के बंपर कमाई करने की उम्मीद लगाई जा रही है। हालांकि रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग कर 20 लाख टिकटें फिल्म की बिक चुकी हैं। इसी से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म गदर 2 पहले दिन 40 करोड़ की कमाई कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो फिल्म 100 करोड़ का क्लब  पार जाएगी। लेकिन इससे पहले आप फिल्म गदर 2 के बारे में कोई धारणा बनाएं, चलिए आपको दर्शकों से मिल रहें फिल्म के रिव्यू बता देते हैं। पुराने ढर्रे पर बनी गदर 2 को दर्शकों ने कुछ मीठे तो कुछ खट्टे अंक दिए हैं।

आज थिएटर्स में याद आई गदर…

आज शुक्रवार, 11 अगस्त को तारा सिंह के रोल में सनी देओल की अग्नि परीक्षा हो रही है। 22 साल बाद फिल्म गदर का सीक्वल गदर 2 रिलीज हुआ है, जिसने पुरानी गदर की यादें ताजा कर दी हैं। हैंड पंप सीन्स और तारा के डायलॉग्स ने थियेटर्स में दर्शकों को सीटी बजाने पर तो मजबूर कर दिया। लेकिन फिल्म बैकडेटेड थीम की वजह से गदर को रिप्लेस नहीं कर पा रही है। आज गदर 2 देखकर थियेटर्स से निकल रहें दर्शकों ने तारा और सकीनी की खूब तारीफें की, लेकिन फिल्म को खट्टे-मीठे ही अंक दिए। कुछ दर्शकों का कहना है कि फिल्म पुरानी थीम पर बेस्ड होने के चलते कई सीन्स पर बोरिंग रही। जबकि कई सीन्स पर पुरानी गदर की यादें ताजा हुई, जो हार्ट टचिंग रहा।

Also Read : Film क्लैश पर दम तोड़ती फिल्में, फिर भी लापरवाह फिल्म इंडस्ट्री..

गदर 2 ने रिलीज से पहले ही खोला खाता

फिल्म गदर 2 की कमाई की बात करें तो फिल्म ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग कर कमाई का खाता खोल लिया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म आज पहले दिन 40 करोड़ का आंकड़ा पार लेगी। इस तरह फिल्म को 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का भी फायदा मिलेगा। जिससे फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है। इसके अलावा गदर 2 को आदिपुरुष की अर्निंग से कंपेयर करें तो सनी देओल की गदर 2 प्रभास की आदिपुरुष को काफी पीछे छोड़ देगी, इसमें कोई दो राय नहीं है।

22 साल बाद भी खूब चमकी तारा की सकीना

22 साल बाद दर्शकों के बीच आए तारा सिंह और  सकीना ने सभी फैंस के दिलों में अपनी वही छवि बरकार रखी। फैंस का कहना है कि सकीना के रोल फिर से अमीषा पटेल को देखकर लगा ही नहीं कि ये 22 साल पुरानी सकीना है। अमीषा पटेल के चेहरे पर वहीं चार्म देखने को मिला। जबकि तारा सिंह के रोल में सनी देओल ने भी अपनी पोजीशन बरकरार रखी। सनी देओल के डॉयलॉग्स पर फैंस भर-भर कर सीटियां बजाईं।

100 करोड़ क्लब में शामिल होगी फिल्म

फिल्म डायरेक्टर अनिल शर्मा ने गदर के सीक्वल को बनाते समय काफी ध्यान रखा है। फिर भी 22 साल पहले जब ‘गदर: एक प्रेम कथा’ सिनेमाघरों में आई थी, तो देश ही नहीं दुनिया भर के थियेटर्स में गदर मच गई थी। अनिल शर्मा की गदर ने कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। अब मेकर्स एक बार गदर 2 से वही कमाई का भरोसा है। ‘गदर’ के प्रभाव का ही नतीजा रहा कि एडवांस बुकिंग में ‘गदर 2’ ने बुधवार तक देशभर में 3,91,975 टिकटों की बिक्री की। दिलचस्प बात यह है कि इनमें से करीब 1.10 लाख टिकटों की एडवांस बुकिंग सिर्फ बुधवार, 9 अगस्त को हुई। आंकड़ों से अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म गदर 2 भी गदर की तरह 100 करोड़ के कल्ब में जगह बना लेगी।

 

Also Read : रैगिंग ने ले ली जान! सीनियर्स कपड़े उतार कर बुलाते थे गे, सोने नहीं देता था न्यूड का डर

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More