दिल्ली के शराब घोटाले में ईडी कर रही नए खुलासे
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और शराब नीति घोटाला के मामले में गिरफ्तार आरोपी वकील विनोद चौहान के बीच संबंधों को लेकर ED ने कई दावे किए है. मीडिया जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज AAP और केजरीवाल के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई की. सुनवाई के दौरान आरोपी विनोद चौहान से केजरीवाल के सम्बन्ध होने के कई दावे किए है. सबसे अहम् बात यह है की इसमें सीधे मैसेज पर बात होने का जिक्र है.
विनोद चौहान को ED ने किया था गिरफ्तार…
बता दें की ED ने विनोद चौहान को 2022 में गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के चुनाव अभियान के लिए साउथ ग्रुप के नकद रिश्वत ट्रांसफर करने के आरोप में ईडी ने गिरफ्तार किया था. अदालत में ED ने कहा कि इस दौरान विनोद चौहान के पास से 1.06 करोड़ रुपये जब्त किए गए थे.
ED ने क्या कहा?…
ED ने केजरीवाल और विनोद चौहान के बीच संबंधों के दावे किए और कहा कि इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक गोवा चुनाव के दौरान केजरीवाल जिस होटल में रुके थे उस होटल का भुगतान किसी दूसरे से कराया गया था. इतना ही नहीं अब ईडी ने यह भी कहा कि केजरीवाल और विनोद चौहान के बीच सीधे मैसेज के भी सबूत मिले हैं. ED ने कहा कि यह बातचीत दिखाती है कि विनोद की पोस्टिंग को लेकर जजों से मीटिंग करने की बात कर रहे है.
Bollywood Expensive Divorces: तलाक के बाद करोड़ पति बनी बॉलीवुड की अभिनेत्रियां ….
जेल में बंद है विनोद चौहान…
बता दें कि गोवा चुनाव के दौरान विनोद के पास से मिले 1 करोड़ रुपये के बाद से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था और उसके बाद से वह जेल में बंद है. इतना ही नहीं उन पर ईडी ने दलील दी कि गोवा चुनाव के हवाले के जरिये उन्होंने केजरीवाल को 1 करोड़ रुपये की रिश्वत दी. वहीँ, ED ने कहा कि जब्त किए गए पैसे का अभी तक वह कोई सोर्स नहीं बता पाए हैं. फिलहाल अभी वह जेल में है और इसी मामले में केजरीवाल भी जेल में है लेकिन अभी अंतरिम जमानत पर बाहर हैं.