Earthquake: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, सहमे लोग

पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर था भूकंप का केंद्र

0

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए. वहीं जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. कश्मीर के पुंछ में झटके महसूस कर लोग कांप उठे. उधर दिल्ली से सटे नोएडा में भी झटकों के कारण लोग घरों के बाहर आ गए. गौरतलब है कि हाल के दिनों में दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके लगातार आ रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर सिस्मिक जोन 4 में है जो भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील माना जाता है. रिक्टर स्केल की भूकंप की तीव्रता 6.1 थी. बताया गया कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद में था.

दिल्ली-एनसीआर में लगातार आ रहे हैं झटके

आपको बता कि दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ समय से लगातार भूकंप के झटके मसहूस किए जा रहे हैं. दिल्ली भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील जगहों में शुमार है इसलिए यहां हाल के दिनों में लगातार झटके आ रहे हैं. भूकंप का केंद्र पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर था जिसकी तीव्रता 6.1 रही. गनीमत यह है कि इस भूकंप की वजह से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.

डरे लोग घर से आफिस से निकले बाहर

इस भूकंप के कारण अभीतक किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. हालांकि, भूकंप के कारण लोग डरकर घरों से निकल गए. ऑफिस में काम करने वाले लोग भी खुले में आ गए. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही जापान में 7 से अधिक तीव्रता के आए भूकंप में कई लोगों की जान चली गई थी.

Ram mandir: प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बीजेपी घर – घर बांट रही दीये

क्यों आता है भूकंप ?

हमारी धरती की सतह मुख्य तौर पर 7 बड़ी और कई छोटी-छोटी टेक्टोनिक प्लेट्स से मिलकर बनी है. ये प्लेट्स लगातार तैरती रहती हैं और कई बार आपस में टकरा जाती हैं. टकराने से कई बार प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं और ज्याीदा दबाव पड़ने पर ये प्लेपट्स टूटने लगती हैं. ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर निकलने का रास्ताे खोजती है और इस डिस्टेर्बेंस के बाद भूकंप आता है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More