… लेकिन मैं उन्हें प्यार से हराऊंगा : राहुल गांधी
गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि वो पीएम के लिए गलत शब्द का इस्तेमाल नहीं करेंगे, क्योंकि वह प्रधानमंत्री पद का सम्मान करते हैं।
‘पार्टी नेताओं की विरासत से सीखा दुश्मन को प्यार से हराना’
14 दिसंबर को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव के लिए अपने प्रचार के दूसरे दिन राहुल ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस के इतिहास से और महात्मा गांधी एवं सरदार वल्लभभाई पटेल जैसे पार्टी नेताओं की विरासत से सीखा है कि दुश्मन को प्यार से हराना चाहिए।
also read : 200 साल पहले अंग्रेजों ने भी माना था- वाह ताज!
उन्होंने कहा, मोदीजी मेरे लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, बेतुकी चीजें बोलते हैं और आज के भाषण में भी ऐसा किया। मैं भाजपा और कांग्रेस दोनों के लोगों को कहना चाहूंगा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद का सम्मान करता है।
राहुल गांधी पीएम के लिए नहीं करेंगे गलत शब्दों का इस्तेमाल
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कलोल में एक चुनाव रैली में कहा, प्रधानमंत्री मेरे लिए कितने भी गलत शब्दों का इस्तेमाल करें, राहुल गांधी प्रधानमंत्री के लिए एक भी गलत शब्द नहीं कहेगा।
‘गुजरात में मोदीजी को प्यार से हराएंगे’
आने वाले कुछ दिनों में कांग्रेस की कमान संभालने जा रहे राहुल ने कहा, और गुजरात में मोदीजी, हम आपको प्यार से हराएंगे। दिन भर के प्रचार के दौरान राहुल ने डकोर के रणछोड़ रायजी मंदिर और शामलाजी के शामलाजी मंदिर में पूजा अर्चना की।
‘कांग्रेस नहीं करेगी अपने मन की बात’
उन्होंने अपनी पार्टी के गुजरात में भाजपा को सत्ता से हटाने का भरोसा जताते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार मोदीजी, (भाजपा अध्यक्ष) अमित शाहजी या (मुख्यमंत्री विजय) रूपाणीजी के जैसे मन की बात करने की बजाए लोगों की बात सुनेगी।
‘पीएम के पास बोलने को कुछ भी बचा नहीं’
राहुल ने दावा किया कि मोदी चुनावी मुद्दे लगातार बदल रहे हैं और अब प्रधानमंत्री के पास बोलने को कुछ भी नहीं बचा है।उन्होंने प्रधानमंत्री से पूछा, आप कांग्रेस को खत्म करने का दावा करते हैं। अगर ऐसा हैं तो फिर क्यों अपने आधे भाषण में कांग्रेस की बात करते हैं और आधे में खुद की?
(साभार- न्यूज 18)