रफ्तार की मार, महिला समेत चार की मौत..

0

वाराणसी : वाराणसी के तीन थानाक्षेत्रों में मंगलवार को हुए सड़क हादसों में तेज रफ्तार के चलते चार लोगों की मौत हो गई। इनमें एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। मृतकों में दो लोगों की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है।बाइक सवार महिला-पुरुष दोपहर में बाबतपुर से वाराणसी की तरफ आ रहे थे। बड़ागांव थाना क्षेत्र के काजीसराय ओवर ब्रिज पासे पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उनको धक्का मार दिया। धक्का लगने से बाइक सवार महिला –पुरुष गिर पड़े। इसके बावजूद ट्रक चालक उन्हें कुचलते हुए आगे निकल गया।

हादसे में महिला-पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी तथा बाइक को हाईवे से किनारे किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। मृतकों में युवक के पास से अमित कुमार के नाम से आधार कार्ड मिला है। पुलिस इसके सहारे दोनों की पहचान में जुटी है। वहीं हादसे के बाद रिंग रोड फेस वन पर ट्रक छोड़ उसका चालक भाग निकला। पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले लिया है।

सड़क पर बना गड्ढ़ा मौत का कारण

दूसरी ओर रोहनिया थाना क्षेत्र के दाउदपुर चट्टी गंगापुर मार्ग पर बने जानलेवा गड्ढों के चलते अज्ञात बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी स्कूली बस में जा घुसा। स्थानीय लोगों ने उसे बस के नीचे से निकाला लेकिन इस बाइक सवार की सांसे थम चुकी थी।

also read : इजरायल में मौत से बचकर वाराणसी लौटा राहुल, आपरेशन अजय से मिली जिंदगी 

नशा बना काल, अधेड़ ने तोड़ा दम

इसके पूर्व सुबह लगभग 11 बजे मुनारी चौबेपुर थाना क्षेत्र के चिलविलवा गांव के पास नशे मे धुत मैजिक चालक ने भैसौङी सथवा सारनाथ निवासी बाइक सवार 55 वर्षीय जीतू राम निवासी को टक्कर मार दी। हादसे में जीतू राम की मौके पर ही मौत हो गई । जीतू राम अपने समधी होरीलाल 56 वर्ष निवासी चौबेपुर खुर्द थाना चोलापुर को छोड़ने उनके घर बाइक से जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में यह हादसा हो । हादसे में उनके समाधि होरीलाल को गंभीर चें आई है। उन्हें अस्पताल भेजा गया जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। चौबेपुर थाना प्रभारी राजीव सिंह ने मौके पर पहुंच मैजिक समेत ड्राइवर को अपने कब्जे में ले लिया। जीतू राम को तीन पुत्र और एक पुत्री है मृतक जित्तू राम की पत्नी पच्चोदेवी का रो-रो कर बुरा हाल है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More