'पद्मावती' को लेकर पुलिस ने कसी कमर
पद्मावती फिल्म के चौतरफा विरोध को देखते हुए प्रदेश की पुलिस सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद हो गई है।एडीजी कानून व्यवस्था आनंद कुमार ने बताया कि फिल्म रिलीज को लेकर पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस चौकन्नी
मालूम हो कि पद्मावती को लेकर बढ़ रहे विवाद के मद्देनजर है पुलिस सुरक्षा पद्मावती के रिलीज होने तक रहेगी। बता दें कि पद्मावती में इतिहास के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए कई संगठनों ने चेतावनी दी है कि फिल्म को रिलीज न किया जाए नहीं तो अंजाम बहुत बुरा होगा। बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने भी सीएम योगी को पत्र लिखकर फ़िल्म पर रोक लगाने की मांग की है।
इसी मामले को संज्ञान में लेते हुए एडीजी ने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा जिसके तहत प्रदेश के सभी एसएसपी और एसपी को निर्देश जारी कर दिये गये हैं।
Also Read : ‘पद्मावती’ के खिलाफ बेंगलुरु से लेकर मुंबई तक प्रदर्शन
फिल्म पद्मावती रिलीज होने को लेकर बुधवार को प्रदेश के डीजीपी मुख्यालय में बैठक की गई जिसमें सुरक्षा को लेकर तमाम रणनीतियों पर विचार किया गया।
अर्जुन कपूर आए भंसाली के सपोर्ट में
फिल्म पद्मावती को लेकर बॉलीवुड के एक्टर भी इसके सपोर्ट में आ गए हैं। दरअसल श्री राजपूत करणी सेना को लगा कि फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी (रणवीर सिंह) और रानी पद्मावती (दीपिका पादुकोण) के बीच ड्रीम सीक्वेंस दिखाया जाएगा। इसके बाद करणी सेना ने फिल्म के कास्ट और क्रू को चैन की सांस नहीं लेने दी। जब राजस्थान में राजीनितक दलों ने स्क्रीनिंग का विरोध किया, उसके बाद भंसाली ने वीडियो रिलीज कर सफाई दी कि फिल्म में दोनों के बीच कोई रोमांटिक सीक्वेंस नहीं है।