ई-रिक्शा यूनियन जिलाध्यक्ष को हिरासत में लेने पर चालकों ने किया हंगामा

बड़ी संख्या में चालक पहुंचे जिला मुख्यालय, जिलाध्यक्ष को छोड़ने की मांग पर अड़े

0

शहर को जाम से मुक्ति के लिए नई यातायात व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को पुलिस लाईन में संगोष्ठी में विरोध के बाद अखिल भारतीय ई रिक्शा चालक यूनियन के अध्यक्ष घनश्याम यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इस मामले को लेकर चालकों ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर हंगामा कर दिया. चालक तीन दिन से शास्त्री घाट पर आमरण अनशन पर बैठे हैं. जिलाध्यक्ष को हिरासत में लेने की सूचना पर चालक मुख्यालय गेट पहुंच गये. सूचना पर चौक थाने की पुलिस और पुलिस अधिकारी पहुंचे. यूनियन के लोगों को समझाने का प्रयास जारी रहा. उधर, चालकों का कहना था कि जिलाध्यक्ष को छोड़ने तक मुख्यालय पर डटे रहेंगे.

Also Read: वाराणसीः सड़क हादसों में गैस एजेंसी के ट्रॉलीमैन समेत दो की गई जान

रात में चौक पुलिस ने लिया हिरासत में

यूनियन के लोगों ने बताया कि शुक्रवार की संगोष्ठी के बहिष्कार और विरोध के बाद रात को जिला अध्यक्ष घनश्याम यादव को उनके छोटी पियरी स्थित घर से पियरी पुलिस चौकी बुलाया गया. वहां से उन्हें चौक थाने पर भेज दिया गया. यूनियन के सदस्यों को जब इसकी जानकारी हुई तो वह चौक थाने पहुंचे. यूनियन के लोगों का कहना है कि पुलिस ने सदस्यों को अध्यक्ष से मिलने नहीं दिया. इसके विरोध में टोटो चालक शनिवार को जिला मुख्यालय पर इकट्ठे हो गए और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शन करनेवालों का कहना था कि जब तक जिला अध्यक्ष घनश्याम यादव को पुलिस नही छोड़ती हमलोग जिला मुख्यालय पर डटे रहेंगे. जरूरत पड़ने पर अपनी गाड़ी और चाबी भी जिला प्रशासन को सौंप देंगे. इस दौरान कचहरी कलेक्ट्रेट गेट पर जाम की स्थिति हो गई. प्रदर्शन की सूचना पर चौक थाने की पुलिस मुख्यालय पहुंची और टोटो चालकों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन चालक जिलाध्यक्ष को छोड़ने और प्रशासन के यातायात सम्बंधी नयी व्यवस्था को न मानने पर अड़े रहे. प्रदर्शन जारी रहा. प्रदर्शन में मुख्य रूप से गुड्डू सिंह, अजय गुप्ता, मनीष गुप्ता, मनीष पटेल, खुर्शीद आलम, विजय जायसवाल, किशन प्रजापति, शाहिद सहित अन्य टोटो चालक मौजूद रहे.

पुलिस लाईन में हुई थी एक दिन पहले बैठक, हुआ था विरोध

गौरतलब है कि शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा शहर को 4 जोन में बांटकर ई – रिक्शा संचालन का रूट निर्धारित किया गया है. इस मामले में आम जनमानस के विचार को जानने के लिए शुक्रवार को यातायात पुलिस लाइन के सभागार में व्यापारियों ऑटो यूनियन टोटो यूनियन मीडियाकर्मियों व अन्य बुद्धिजीवियो के साथ पुलिस प्रशासन ने सुझाव हेतु गोष्ठी का आयोजन किया था. आयोजन के बीच ही वाराणसी चालक ई रिक्शा कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष घनश्याम यादव ने गोष्ठी का बहिष्कार किया. इस दौरान लोग नारेबाजी करते हुए वहां से जाने लगे, इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के कहने पर गोष्ठी पुनः सुचारू रूप से चली. इसमें शहर के टोटो चालकों के रूट निर्धारण की जानकारी दी गई. इस नई व्यवस्था को जिला प्रशासन 10 सितम्बर से लागू करेगा.

ई रिक्शा चालक यूनियन कर रहा विरोध, आमरण अनशन जारी

वही इस रूट निर्धारण के फैसले के विरोध में अखिल भारतीय ई रिक्शा चालक यूनियन द्वारा शास्त्री घाट पर जारी आमरण अनशन के तीसरे दिन भी भारी संख्या में टोटो चालक जुटे रहे और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रूट निर्धारण के निर्णय को वापस लेने की मांग पर अड़े रहे. यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण काशी ने जर्नलिस्ट कैफे को बताया कि 9 व 10 सितंबर को अखिल भारतीय ई रिक्शा चालक यूनियन द्वारा शहर में टोटो व ऑटो के हड़ताल का आवाहन किया गया है. इस निर्णय को प्रत्येक चालक तक पहुंचाने के लिए शास्त्री घाट से रोज की भांति आज भी चालकों का समूह विभिन्न स्टैंड पर चालकों से मिलकर विरोध प्रदर्शन व हड़ताल को सफल बनाने की अपील करता रहा.

Also Read: वाराणसीः परिवार को बताया जा रहा है बहन के घर और ट्रेन से कटकर कर ली खुदकुशी

टोटो चालकों को परेशान करने का लगाया आरोप

अनशन स्थल पर पहुंचे यूनियन के संरक्षक सुनील सिंह ने कहा कि कैंट स्टेशन पर सिर्फ टोटो के आवागमन पर पाबंदी लगी है. जबकि ऑटो व अन्य सवारी वाहन वहां पहले की तरह ही चल रहे हैं. जिला प्रशासन द्वारा सिर्फ टोटो चालकों को परेशान किया जा रहा है यूनियन टोटो चालकों के हक के लिए यह लड़ाई जारी रखेगा. विरोध प्रदर्शन में विजय जायसवाल, सुभाष मौर्य, त्रिलोकी विश्वकर्मा, विक्की जायसवाल, संदीप, देवेंद्र दुबे, आकाश गुप्ता, सुजीत केसरी, बृजेश, सुनील गुप्ता सहित अन्य टोटो चालक मौजूद रहे .

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More