कलाकारों ने ‘तिलिस्मी लोटा’ का बिखेरा जादू, लोटपोट हुए दर्शक
अक्सर लोग कहते हैं कि कलाकार की दुनिया मुम्बई में है, लेकिन ऐसा नहीं है। अच्छे कलाकार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी हैं, जो लोगों को अपने अभिनय से हंसाकर लोटपोट कर रहे हैं।
ऐसी ही प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तरीय फोरम ऑफ आर्ट लिटरेचर यूजिक एंड कल्चर (फेलमैक) का शनिवार को गठन किया गया।
भारतेंदु नाट्य अकैडमी के थ्रस्ट सभागार में प्रस्तुति
नाटक की प्रस्तुति शनिवार को भारतेंदु नाट्य अकैडमी (बीएनए) के थ्रस्ट सभागार में की गई। नाटक का लेखन आशीष पांडेय और निर्देशन तुषार एम बाजपेई ने किया।
इस मौके पर सर्वेश अस्थाना ने प्रदेश के सुविख्यात समाजसेवी मुकेश बहादुर सिंह को फेलमैक का चेयरमैन बनाया, जहां उपस्थित सभी अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने स्वागत किया।
Also Read : उन्नाव गैंगरेप मामले में चौथा आरोपी भी गिरफ्तार
इस अवसर पर संस्था के कलाकारों ने अपनी प्रतिभा से कॉमेडी प्ले ‘तिलिस्मी लोटा’ का शानदार मंचन किया और कलाकारों ने नाटक के प्रभावशील हास्य संवादों और दृश्यों के जरिए दर्शकों को खूब हंसाया।
बता दें कि फेलमैक का उद्देश्य कला साहित्य, संगीत और संस्कृति के क्षेत्र की नवोदित प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिए एक बड़ा मंच तैयार करना है।
कलाकारों ने लोगों को दिया ये संदेश…
इस नाटक के जरिए कलाकारों ने लोगों को संदेश दिया कि लालच और बदले की भावना से खुद का ही नुकसान होता है।
नाटक का आगाज गांव के मछेटू और पुनई की पिटाई से हुआ। प्रधान जुग्थू की पिटाई से दुखी मछेटू प्रधानी का चुनाव लड़ने की ठान लेता है।
फिर एक दिन मछेटू से खुश होकर भगवान श्री कृष्ण उसे ‘तिलिस्मी लोटा’ देते हैं, जिसका पानी पीने से हर मनोकामना पूरी होती है।
स्वार्थ के नशे में मछेटू इस वरदान का गलत इस्तेमाल करने लगता है। इसके बाद मछेटू से लोटा हासिल करने के लिए लोग उसके पिता, बेटी और दोस्त पुनई को मार देते हैं।
कलाकारों ने नाटक में लोगों को हंसने पर किया मजबूर
इससे मछेटू को काफी अफसोस होता है, उसी वक्त भगवान श्री कृष्ण प्रकट होते हैं और कहते हैं कि ये जो हुआ वह सपना है। जब तुम उठोगे तो सब कुछ सामान्य मिलेगा।
मछेटू ने नाटक में हरकतों और उसके अंदाज ने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया। नाटक में अभिषेक सिंह, अनुष्का, अल्तमश आजमी आदि ने अहम किरदार निभाए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)